newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tu Jhoothi Main Makkaar: “आप श्रद्धा का क्या दिखाना चाह रहे थे”, केआरके ने उड़ाया, रणबीर और श्रद्धा कपूर का मजाक

Tu Jhoothi Main Makkaar: “तू झूठी मैं मक्कार” फिल्म को मिले-जुले रिव्यू मिले हैं। कुछ ने फिल्म को पसंद किया है वहीं कुछ ने फिल्म को एक वन-टाइम-वाच बताया है। वहीं केआरके ने फिल्म “तू झूठी मैं मक्कार” की बेइज़्ज़ती की है। इसके अलावा उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर लव-रंजन और फिल्म के कलाकार श्रद्धा और रणबीर पर भी तीखी टिप्पणी की है। चलिए जानते हैं केआरके ने रणबीर और श्रद्धा पर क्या बयान दिए हैं।

नई दिल्ली। हमेशा अपने बयानों की वजह से विवादों में रहने वाले केआरके यानि कमाल आर खान एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं। हाल ही में “तू झूठी मैं मक्कार” फिल्म सिनेमाघर में रिलीज़ हुई है। होली के दिन इस फिल्म को रिलीज़ किया गया है और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक बिजनेस किया है। अपने रिलीज़ के पहले दिन में ऐसा अनुमानित है कि फिल्म ने 14 से 15 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है। फिल्म को मिले-जुले रिव्यू मिले हैं। कुछ ने फिल्म को पसंद किया है वहीं कुछ ने फिल्म को एक वन-टाइम-वाच बताया है। केआरके ने फिल्म “तू झूठी मैं मक्कार” बेइज़्ज़ती की है। इसके अलावा उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर लव-रंजन और फिल्म के कलाकार श्रद्धा और रणबीर पर भी तीखी टिप्पणी की है। चलिए जानते हैं केआरके ने रणबीर और श्रद्धा पर क्या बयान दिए हैं।

केआरके आज से पहले कई बार कह चुके हैं, कि वो इस फिल्म के बाद रिव्यू करना बंद कर देंगे। लेकिन पूरी तरह से बंद करते नहीं हैं और रिव्यू करना जारी रखते हैं। हाल ही में केआरके ने “तू झूठी मैं मक्कार” फिल्म का रिव्यू किया और बताया कि इस फिल्म का स्क्रीनप्ले एक “कचूमर” है। केआरके ने फिल्म के बजट का खुलासा करते हुए ये भी बताया कि इस फिल्म को करीब 200 करोड़ रूपये के बजट के साथ बनाया गया है।

केआरके ने लव रंजन के निर्देशन को भी “वाहियात” बता दिया। श्रद्धा कपूर पर टिप्पणी करते हुए केआरके ने कहा, लव रंजन बार-बार श्रद्धा को समुद्र तट (Beach) पर ले जाते हैं और श्रद्धा को पानी में कुदा देते हैं। और रणबीर को बाहर खड़ा रखते हैं क्योंकि उन्हें पता था कि अगर रणबीर कपूर पानी में कूदेगा तो रणबीर की विग उतर जाएगी। केआरके ने रणबीर कपूर की फिल्म अनजाना अनजानी का जिक्र करते हुए बताया कि अगर लव रंजन ने वो फिल्म देखी होती तो रणबीर कपूर को कैप पहनाकर पानी में कुदा सकते थे।

केआरके यहीं नहीं रुके और श्रद्धा कपूर पर कमेंट करते हुए बोले, “श्रद्धा कपूर को बार-बार बिकनी में दिखाया है। अरे लव रंजन साहब आप श्रद्धा का क्या दिखाना चाह रहे थे, न श्रद्धा कपूर दीपिका है, न कटरीना है और न करीना है। फिर आप उसे बार-बार बिकनी में क्या दिखाना चाहते थे।” रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर और लव रंजन के बारे में टिप्पणी करने के बाद केआरके ने बस्सी को भी नहीं बख्शा और बस्सी की एक्टिंग पर भी उन्होंने सवाल खड़े कर दिए।