
नई दिल्ली। पच्चीस साल बाद टीवी पर वापस आ रही है तुलसी … जी हां, एकता कपूर का आइकॉनिक सीरियल ”क्योंकि सास भी कभी बहू थी” अब एक बार फिर से दर्शकों को एंटरटेन करने आ रहा है। इस सीरियल से एक बार फिर राजनेता और एक्ट्रेस स्मृति ईरानी टीवी पर वापसी कर रही हैं। सीरियल का पहला प्रोमो भी अब रिलीज कर दिया गया है जो लगातार ट्रेंड कर रहा है। तो चलिए बताते हैं इसके बारे में विस्तार से…
View this post on Instagram
रिलीज हुआ क्यूंकि… का प्रोमो:
स्मृति ईरानी के आइकॉनिक सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी का पहला प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। इस प्रोमो में एक बार फिर स्मृति ईरानी तुलसी के अवतार में नजर आ रही हैं। सीधा पल्ला साड़ी, जेवर, मांग में सिंदूर और वही पुराने तेवर लिए आंगन की तुलसी के सामने खड़ी टीवी की इस तुलसी को देखकर दर्शक एक बार फिर से उत्साहित हो उठे हैं और अब इस तुलसी से मिलने के लिए बेताब हैं।
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 29 जुलाई से स्टार प्लस पर रात 10.30 बजे से आएगा। स्टार प्लस ने सीरियल के पहले प्रोमो को अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर कर कैप्शन में लिखा है- ”क्या आप अभी भी विश्वास नहीं कर पा रहे? 25 साल के बाद, तुलसी वीरानी लौट रही है, एक नयी कहानी के साथ… #KyunkiSaasBhiKabhiBahuThi एक बार फिर तैयार है हर घर का हिस्सा बनने। क्या आप भी तैयार हो?”
View this post on Instagram
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 से टीवी पर अपनी वापसी को लेकर स्मृति ईरानी ने अपना पहला रिएक्शन भी दिया है। उन्होंने कहा- ”क्योंकि सास भी कभी बहू थी में फिर से जुड़ना मेरे लिए सिर्फ वापसी करना नहीं बल्कि ऐसी कहानी की तरफ वापस जाना है जिसने टीवी इंडस्ट्री को रि-डिफाइन किया है। इस सीरियल ने मुझे कॉमर्शियल सक्सेस से कुछ ज्यादा दिया। इस शो की वजह से मुझे लाखों घरों से जुड़ने का मौका दिया।”