
मुंबई। एक्टर तुनिशा शर्मा की संदेहास्पद हालात में मौत हुई। इस मामले में लगातार कई खुलासे हो रहे हैं। ताजा खुलासा न्यूज चैनल ‘एबीपी’ ने किया है। एबीपी न्यूज ने बताया है कि तुनिशा शर्मा डिप्रेशन यानी अवसाद का शिकार नहीं थीं। वो डिप्रेशन की कोई भी दवा नहीं खा रही थीं। हालांकि, तुनिशा ने कुछ लोगों से बताया था कि वो डिप्रेशन का शिकार हैं। मुंबई पुलिस के मुताबिक उसने तुनिशा की मौत के मामले का राज खोलने के लिए अब तक ‘अलीबाबा’ सीरियल में काम करने वाले तमाम लोगों के बयान लिए हैं। आरोपी शीजान की बहन से भी पुलिस ने पूछताछ की है। एक और खुलासा तुनिशा और उनकी मौत के मामले में आरोपी एक्टर शीजान से ब्रेकअप को लेकर भी हुआ है।
एबीपी न्यूज ने वसई पुलिस के एक अफसर के हवाले से बताया है कि शीजान ने पूछताछ में बताया कि तुनिशा से उसका रिश्ता करीब 3 महीने तक ही चला। शीजान ने बताया है कि दोनों के बीच उम्र का मामला था। इसी वजह से दोनों ने अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया। इस पुलिस अफसर के मुताबिक शीजान 28 साल के हैं और तुनिशा मौत के वक्त 20 साल की थीं। इस पुलिस अफसर ने उन खबरों को भी गलत बताया, जिसमें कहा जा रहा था कि श्रद्धा वालकर हत्याकांड से डरकर शीजान ने तुनिशा से ब्रेकअप कर लिया था।
तुनिशा की मां वनिता ने दावा किया था कि उनकी बेटी ने बताया था कि शीजान उनको धोखा दे रहा है। इसके बाद रिश्ता टूट गया। वहीं, तुनिशा के चाचा ने दावा किया था कि मौत से करीब 10 दिन पहले तुनिशा को हॉस्पिटल में भी इलाज कराना पड़ा था। तुनिशा 24 दिसंबर यानी बीते शनिवार दोपहर को शूटिंग के दौरान ही शीजान खान के मेकअप रूम गई थीं। वहां तुनिशा की लाश फांसी पर लटकी मिली थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक दम घुटने से तुनिशा की जान गईं। कुछ लोग कयास लगा रहे थे कि तुनिशा मौत के वक्त प्रेग्नेंट थीं। जबकि, पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों के मुताबिक तुनिशा गर्भवती नहीं थीं।