नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस तुनिशा सुसाइड केस में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। पहले तुनिशा की मां वनीता ने शीजान पर गंभीर आरोप लगाते हुए तुनीशा की मौत का जिम्मेदार बताया। उन्होंने अपने बयान में शीजान पर जबरन तुनिशा को धर्मांतरण करने और थप्पड़ मारने का आरोप लगाए थे लेकिन अब शीजान की मां और बहन ने सभी आरोपों का मुंह तोड़ जवाब दिया है। उन्होंने सभी आरोपों का जवाब देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी और तुनिशा की मां पर कई गंभीर आरोप लगाए।
वनिता नहीं चाहती थी कि शीजान और तुनिशा का रिश्ता आगे बढ़े
मीडिया से बात करते हुए शीजान की मां ने कहा है कि तुनिशा की मां वनीता शर्मा ने बहुत बदतमीजी की लेकिन हम अपने दायरे में रहें, और चुप रहे। लोगों ने हमारी चुप्पी को हमारी कमजोरी समझा। जब फलक के साथ तुनीशा दरगाह गई तो आपको उसने बताया होगा, तब आप क्या कर रही थी। जब शीजान ने तुनीशा को थप्पड़ मारा, तब आप क्या कर रही थीं, आपने क्यों इस चीज को लेकर शिकायत नहीं की। आप इतनी बार मेरे घर आईं, लेकिन आपने थप्पड़ के बारे में जिक्र तक नहीं किया। आपने शीजान को थप्पड़ क्यों नहीं मारा। उन्होंने आगे कहा कि तुनीशा ने ऐसा क्यों किया, ये सच सबके सामने आना चाहिए और उसको इंसाफ मिलना चाहिए। तुनिशा मेरी भी बेटी जैसी थी लेकिन अब आप क्या चाहती हैं कि शीजान आत्महत्या कर ले।
शीजान नहीं लेता था ड्रग्स-बहन
हिजाब की वायरल तस्वीरों पर जवाब देते हुए शीजान की बहन ने कहा है कि शूटिंग का हिस्सा था, तुनिशा का रोल ही ऐसा था कि उसे वैसे कपड़े पहनने पड़े थे, इसमें चैनल वालों का दोष है हमारा नहीं, और भाषा का कोई धर्म नहीं होता है। उर्दू भी वो अपने शो के लिए सीख रही थी। उन्होंने आगे कहा कि तुनीशा की मां जबरन उससे काम करवाती थी। वो गाने शूट नहीं करना चाहती थी लेकिन फिर भी उन्होंने जबरन गानों के कॉन्ट्रैक्ट साइन किए। वो गानों की शूटिंग के लिए चंडीगढ़ भी जाने वाली थी। तुनिशा इस बात से परेशान थी, उसे कभी भी अपने मां से प्यार नहीं मिला, और वो प्यार उसे हमारे परिवार से मिला। बताया जा रहा है कि तुनिशा इस बात से परेशान थी कि उनकी मां लगातार सेट पर आती रहती थी, जो तुनिशा को पसंद नहीं था। उन्होंने आगे बताया कि तुनिशा को बचपन का एक ड्रामा था, वो डिप्रेशन का शिकार हो चुकी थी और उनकी मां उसका ख्याल नहीं रखती थी।