नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली को अनुपमा से अलग पहचान मिली है। शो में फिलहाल अनुपमा के अमेरिका जाने का ट्रैक चल रहा है और अमेरिका में अनुपमा होटल में काम करके गुजर बसर कर रही है लेकिन असल जिदंगी में एक्ट्रेस बाबा भोलेनाथ के शरण में बैठकर उनसे आशीर्वाद लेने पहुंच गई है। रूपाली को मध्य प्रदेश के उज्जैन में देखा गया, जहां वो बाबा महाकाल की दिव्य भस्म में दिखीं।
#WATCH | Madhya Pradesh: Actor Rupali Ganguly attends the ‘Bhasma Aarti’ at Mahakaleshwar Temple in Ujjain. pic.twitter.com/IBJbVBzWJm
— ANI (@ANI) January 7, 2024
उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंची अनुपमा
रूपाली गांगुली को पूरे परिवार के साथ मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकाल मंदिर में देखा गया। जहां पहले उन्होंने बाबा की दिव्य भस्म आरती का आनंद लिया और बाबा महाकाल की श्रृंगार आरती देखी। एक्ट्रेस को बाकी लोगों के साथ नंदी हॉल में बैठा देखा गया। इस मौके पर अनुपमा ने सिंपल साड़ी और रेड हुड्डी में देखा गया। वीडियो में रूपाली बाबा की भक्ति में डूबी दिख रही हैं। जिसके बाद उन्होंने बाबा की चौखट माथा टेका और उनका आर्शीवाद लिया। बाबा का आशीर्वाद देने के बाद एक्ट्रेस ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि आज मैं इस मुकाम पर हूं..वो सिर्फ बाबा महाकाल की वजह से हूं। सबसे पहले मैं बाबा महाकाल के दर्शन 2020 में किए थे…बाबा के दर्शन करने के बाद ही मुझे अनुपमा का सीरियल मिला था। लेकिन आज मैं कुछ मांगने के लिए बल्कि उनकी कृपा पाने के लिए आई हूं।
#WATCH | Ujjain, MP: On her visit to Mahakaleshwar Temple, actor Rupali Ganguly says, “I came here for the first time in 2020. And while I was sitting in the temple, I got the confirmation call for Anupama…I became very emotional during today’s aarti.” pic.twitter.com/hCM5DcAOJv
— ANI (@ANI) January 7, 2024
टीआरपी लिस्ट में टॉप पर है अनुपमा का शो
काम की बात करें तो एक्ट्रेस का शो अनुपमा टीआरपी लिस्ट में टॉप पर रहता है। शो में अनुपमा का किरदार भी फैंस को खूब भाता है। फिलहाल अनुपमा के अमेरिका जाने का ट्रैक चल रहा है और अमेरिका में अनुपमा होटल में काम करके गुजर बसर कर रही है। शो में अनुज की एंट्री भी हो चुकी है, जो श्रुति नाम की लड़की संग शादी करने वाला है। छोटी को अनुपमा से बहुत ज्यादा नफरत हो गई है।