
नई दिल्ली। छोटे पर्दे के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है और कुंडली भाग्य में रोजाना ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में आपने देखा कि अभिनव अक्षरा से सवाल करता है और अक्षरा खुद सारा सच बता देती है और छिपाने के लिए माफी मांगती है। अभिनव अक्षरा से अभिमन्यु को अभीर का सच बताने के लिए कहता है लेकिन अक्षरा मना कर देती है। वहीं कुंडली भाग्य में ऋषभ अर्जुन के कमरे में जाता है और अपने और प्रीता के रिश्ते का सच बताता है। ये सुनकर अर्जुन इमोशनल हो जाता है लेकिन जाहिर नहीं करता है लेकिन ऋषभ समझ चुका है कि अर्जुन ही करण है
अपने अतीत को भुलाना चाहती है अक्षरा
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिनव अक्षरा से माफी मांगता है। वो कहता है कि उसकी वजह से उसके पुराने जख्म ताजा हो गए। कितने मुश्किल से 6 साल से आप उसे भुलाने की कोशिश कर रही थी लेकिन मैंने सारी मेहनत पर पानी फेर दिया। अक्षरा कहती है कि जो सफर आप के साथ शुरू किया था वो हमेशा वैसा ही रहेगा और मैं कभी पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहती। अभिनव कहता है कि अभिमन्यु बुरा इंसान नहीं है, हां लेकिन हालात बुरे हो सकते हैं। वो अक्षरा को समझाने की कोशिश करता है कि दोनों के बीच आज भी रिश्ता है। अभीर का पिता अभिमन्यु है और उन्हें सच जानने का हक है। अक्षरा कहती है कि उसके असली पापा आप हैं और आप ही रहेंगे। जब मुझे और अभीर को सबसे ज्यादा जरूरत थी तो आप थे न की अभिमन्यु। वो कहती है कि अगर आपको हम बोझ लगने लगे हैं तो हम चले जाते हैं। तभी गलती से अभीर घर की नेम प्लेट तोड़ देता है जिससे अक्षरा परिवार के नाम पर जोड़ देती है।उधर अभिमन्यु अपने घर पहुंचता है जहां रुही पॉपी से सवाल करती है। रुही अभिमन्यु को अक्षरा का गाना सुना देती है। आने वाले एपिसोड में अभिमन्यु इतना ज्यादा परेशान हो जाता है कि न मरने की भीख मांगता है। वो ठीक से सो नहीं पाता।
शुरू हुई प्रीता-अर्जुन की शादी
वहीं कुंडली भाग्य में ऋषभ इमोशनल हो जाता है और याद करता है कि राखी मां ने उसे बताया कि अर्जुन के फिंगर प्रिंट करण से मैच हो गए हैं। ऋषभ जीतना खुश है, उससे ज्यादा दुखी है कि आखिरी अर्जुन अपनी सच्चाई क्यों छिपा रहा है। जिसके बाद अर्जुन छिपकर प्रीता को तैयार होते हुए देखता है और उसके करीब जाकर झुमके पहनाता है। उधर पृथ्वी के घर गुंडे पैसे लेने आ चुके हैं जो उसे 9 बजे तक की मोहलत देकर जाते हैं और शर्लिन को किडनैप कर लेते हैं। पृथ्वी गुंडों को लालच देता है कि वो सब एक झटके में अमीर हो सकते हैं, अब उन्हें पृथ्वी के मुताबिक चलना होगा। पहले तो गुंडे मानते नहीं है लेकिन फिर बाद में पृथ्वी की बातों में आ जाते हैं। उधर प्रीता अर्जुन की शादी शुरू हो चुकी है।