नई दिल्ली। छोटे पर्दे के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है और कुंडली भाग्य में रोजाना ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में आपने देखा कि अभिमन्यु अक्षरा से वापस लौटने के लिए कहता है। अक्षरा कहती है कि वो अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी है लेकिन अभि कहता है कि अगर सच में ऐसा है तो एक्सीडेंट के वक्त लिपट गई थी। वहीं कुंडली भाग्य में शो में 6 महीने का लीप आएगा और इसी दौरान ऋषभ ने दोबारा लुथरा कंपनी को वापस ले लिया है और निधि लुथरा परिवार का हिस्सा बन चुकी है।
भवर में फंसा अभिनव
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि जाते-जाते अक्षरा अभिमन्यु से सवाल करती है कि अगर उस दिन वो मर गई होती तो क्या वो नील को छोड़ देता। अभिमन्यु कोई जवाब नहीं देता। अक्षरा भाग कर अभिनव से लिपट जाती है और अभिनव उसे संभालते हुए गले लगा लेता है। जिसके बाद अक्षरा अभिनव को अपने घर चलने के लिए कहती है लेकिन अभिनव के दिल और दिमाग में अभी भी अभिमन्यु की कही बातें घूम रही हैं। उधर इतने सारे सवाल सुनकर अभिमन्यु बैचेन हो गया है..उसे अक्षरा के सवाल और नील की मौत का मंजर याद आने लगता है…वो बेसुध होकर सड़क पर निकल जाता है..। वो तुफान में खाई के किनारे पहुंच जाता है और गिरने वही वाला होता है लेकिन आरोही उसे आकर बचा लेती है। उधर अक्षरा कसौली पहुंच गई है और अपने घर को साफ-सुथरा करने की कोशिश करती है लेकिन अभिनव बिल्कुल टूट चुका है। अम्मा उसे वजह भी पूछती है तो वह सब कुछ बता देता है। अम्मा कहती है कि अगर वाकई ऐसा होता तो वो तेरे साथ नहीं आती।
अंजलि ने किया करण और प्रीता पर हमला
वही कुंडली भाग्य में अंजलि की वापसी हो चुकी है और उसने आते ही अपनी बहन निधि पर हमला कर दिया है। निधि करण को अंजलि के बारे में बताने के लिए लूथरा हाउस के लिए एक टैक्सी लेती है..निधि को पता ही नहीं है कि करण और प्रीता घर पर नहीं है।इस बीच, करण और प्रीता बच्चों का टीकाकरण करवाते हैं और अपनी कार की ओर तेजी से बढ़ रहे होते हैं तभी अंजलि उन पर हमला करती है और प्रीता से बच्चा छीन लेती है।अंजलि को जेल से बाहर देखकर करण और प्रीता दोनों चौंक जाते हैं और उससे पूछते हैं कि वह यहां क्या कर रही है।अंजलि उन पर हंसती है, उन्हें बताती है कि यही वह दिन है जब उसने जेल से भागने की योजना बनाई थी और वो दोनों अपने बेटे के साथ लंबे समय तक रहे हैं लेकिन अब उसकी बारी है।