
नई दिल्ली। छोटे पर्दे के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है और कुंडली भाग्य में रोजाना ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में आपने देखा कि अभिमन्यु अपने घर पहुंचता है जहां रुही पॉपी से सवाल करती है। रुही अभिमन्यु को अक्षरा का गाना सुना देती है। आने वाले एपिसोड में अभिमन्यु इतना ज्यादा परेशान हो जाता है कि न मरने की भीख मांगता है। वहीं कुंडली भाग्य में पृथ्वी के घर गुंडे पैसे लेने आ चुके हैं जो उसे 9 बजे तक की मोहलत देकर जाते हैं और शर्लिन को किडनैप कर लेते हैं। पृथ्वी गुंडों को लालच देता है कि वो सब एक झटके में अमीर हो सकते हैं, अब उन्हें पृथ्वी के मुताबिक चलना होगा।
कायरव नहीं करेगा अक्षरा से बात
आज के एपिसोड में अभिमन्यु अपने घर पहुंचता है जहां रुही पॉपी से सवाल करती है। रुही अभिमन्यु को अक्षरा का गाना सुना देती है। अभिमन्यु को लगता है कि अक्षरा उसका पीछा क्यों नहीं छोड़ रही है। वो चुपचाप घर के दरवाजे से ही परेशान होकर बाहर निकल जाता है। अभिमन्यु सड़क पर बेहाल होकर रोता है। मंजरी को चिंता होती है कि अभिमन्यु घर भी आया लेकिन बिना बताए चला गया। उधर अभीर अभिनव से अभिमन्यु का लाया स्वेटर पीटीएम मीटिंग में पहनने के लिए कहता है लेकिन अक्षरा मना कर देती है। वो कहती है कि स्वेटर की ऊन अच्छी नहीं है। लेकिन अभीर अपने जूते देने से मना कर देता है। उदयपुर में अभीर सड़क पर अक्षरा के माफी न लेने से परेशान है। वो गिल्ट के बोझ तले दब गया है।कुछ लोग आकर उसे संभालते हैं। वो कहता है कि जब रिश्ता खत्म हो चुका है तो माफी भी दे देती। अभिमन्यु अपनी गलती समझता है। तभी रोहन आ जाता है। अभि कहता है कि दिल में बहुत दर्द है, प्लीज ठीक कर दे, मैं मरना नहीं चाहता। अभिमन्यु अक्षरा से बात करने की कोशिश करेगा।
गुंडों ने किया लुथरा हाउस पर अटैक
कुंडली भाग्य में प्रीता और अर्जुन की शादी शुरू हो चुकी है। ऋषभ प्रीता की तारीफ करता है तो अर्जुन कहता है कि वो मेरी होने वाली है तो सुंदर ही लगेगी। ऋषभ सबके सामने प्रीता का हाथ थामता है, अंजलि को लगता है कि ऋषभ शादी को रोकने वाला है लेकिन ऋषभ खुद प्रीता को अर्जुन को सौंपता है। इसी बीच लुथरा हाउस में गुंडों की एंट्री होती है। प्रीता और अर्जुन के फेरे हो ही रहे होते हैं कि गुंडे मास्क पहनकर शादी को रोक देते हैं। गुंडे कहते हैं कि वो लुथरा परिवार को लुटने आए हैं। समीर गुंडों को चैलेंज करता है और सभी लोग आपस में भिड़ जाते हैं।