
नई दिल्ली। छोटे पर्दे के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है और कुंडली भाग्य में रोजाना ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में आपने देखा कि डॉक्टर अभिनव को बताता है कि अभीर की हालत बहुत खराब है, उसके दिल में छेद है। ये सुनकर अभिनव टूट जाता है और फूट-फूटकर रोता है लेकिन वो ये बात अक्षरा से छिपाता है। वहीं कुंडली भाग्य में निधि को देखकर करण कहता है कि क्या तुमने करण से बात की। निधि कहती है कि शौर्य को वो संभाल लेगी क्योंकि वो सिर्फ उसकी बात सुनता है। निधि इस बात से खुश है कि करण ने राखी की बात को अनसुना कर दिया।
अभिमन्यु के पास जाने की जिद करेगा अभिनव
आज के एपिसोड में अक्षरा को अभीर की रिपोर्ट मिल जाती है,जिससे उसे पता चल जाता है कि अभीर के दिल में छेद हैं और वो कुछ दिनों का मेहमान हैं। अक्षरा को रिपोर्ट पढ़कर यकीन नहीं होता और वो रिपोर्ट्स को फेंक देती है। जिसके बाद अक्षरा और अभिनव दोनों ही अभीर की बचपन की यादों में खो जाती हैं और रोने लगते हैं। तभी अभीर आ जाता है।वो पूछता है कि मेरी रिपोर्ट्स में क्या है। अभिनव एक पैकेट उठाता है और उसे जला देता है। अभिनव कहता है कि आपके पेट में इंफेक्शन है और आपको भागना नहीं है और बाहर की चीजे नहीं खानी है। वो अभीर से झूठ बोलता है। जिसके बाद अक्षरा टूट जाती है और कहती है कि ये सब मेरी वजह से हो रहा है क्योंकि मैंने किसी के साथ बुरा किया होगा, जो मेरे साथ ये हो रहा है। अभिनव अक्षरा को समझाने की कोशिश करता है। वो कहता है कि अभीर को कुछ नहीं होगा, और ये रिपोर्ट्स में क्या लिखा है मुझे फर्क नहीं पड़ता। वहीं दूसरी तरफ अभिमन्यु शैफाली ने नौकरी करने के लिए कहता है। बाकी सभी लोग भी शैफाली को सपोर्ट करने की बात कहते हैं। शैफाली काम के लिए मान जाती है। जिसके बाद डॉक्टर्स अभिनव और अक्षरा को कहते हैं कि सर्जरी जरूरी है क्योंकि समय कम है। डॉक्टर की लिस्ट में अभिमन्यु बिरला का नाम भी लिखा होता है तो अभिनव खुश हो जाता है और कहता है कि अब अभीर को कुछ नहीं होगा।लेकिन अक्षरा मना कर देती है। वो कहती है कि वो दोबारा उदयपुर नहीं जाना चाहती है लेकिन अभिनव जिद करता है कि अभिमन्यु से अच्छा कोई और डॉक्टर नहीं है।
राखी को आएगी प्रीता का याद
वहीं कुंडली भाग्य में पलकी अपने घर पहुंच चुकी है और माही उसे कमरे में ले जाती है और अपना मॉडलिंग असाइनमेंट दिखाती है। थोड़ी देर बाद, माही पालकी से पूछती है कि जब वह कॉलेज में थी तो क्या उसका कोई अफेयर था। हालांकि, पलकी उसे बताती है कि वह किसी चक्कर में पड़कर अपने माता-पिता को चोट नहीं पहुँचा सकती। जल्द ही समय बीत जाता है और पलकी की माँ उन्हें रात के खाने के लिए बुलाने आती हैं और उन्हें रसोई में मदद करने की परवाह न करने के लिए ताना मारती हैं।पलकी माफी मांगती है और उससे कहती है कि वह अगले दिन उसकी मदद करेगी।दूसरी ओर, निधि चीजों को खराब करने के लिए राखी पर चिल्लाती है। वह राखी से कहती हैं कि फूलदान इतना महंगा है। वह उसे घर का कोई काम नहीं करने के लिए कहती है। निधि का व्यवहार देखकर राखी रोते हुए प्रीता को याद करती है। दूसरी तरफ पलकी अस्पताल में प्रीता से मिलती है। वह प्रीता की जांच करती है। प्रीता अपने भतीजे राजवीर का जिक्र करते हुए बताती है कि वो राजवीर अरोड़ा है, वो कोई डॉक्टर नहीं है।