newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tv Serials Update 6 February 2023: अभिनव से मदद मांगेगा अभिमन्यु तो अर्जुन को लगेगी गोली

Tv Serials Update 6 February 2023: आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि रुही हॉस्पिटल आ जाती है लेकिन स्वर्णा उसे अपने साथ ले जाती है। कायरव कहता है कि वो रुही को अपने साथ ले जा रहा है क्योंकि जब आरोही का ये हाल है तो पता नहीं रुही का क्या होगा।

नई दिल्ली। छोटे पर्दे के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है और कुंडली भाग्य में रोजाना ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में आपने देखा कि आरोही को बिजली का झटका लगता है और उसकी हालत बहुत खराब हो जाती है। तभी कायरव आकर अभिमन्यु से लड़ता है।वही कुंडली भाग्य में प्रीता अंजलि से सवाल करती है कि गुंडों से बचाने में मदद क्यों नहीं की। अंजलि कहती है कि तुम मुझे पसंद नहीं हो, और तुम्हारी वजह से अर्जुन मुझसे दूर जा रहा है। दोनों की बातों को अर्जुन सुन लेता है और अंजलि को सुनाता है।

कायरव और अभिमन्यु की होगी लड़ाई

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि रुही हॉस्पिटल आ जाती है लेकिन स्वर्णा उसे अपने साथ ले जाती है। कायरव कहता है कि वो रुही को अपने साथ ले जा रहा है क्योंकि जब आरोही का ये हाल है तो पता नहीं रुही का क्या होगा। अभिमन्यु कहता है कि रूही ही नहीं जाएगी, वो मेरे दिल का टुकड़ा है। कायरव कहता है कि किस हक से रोक रहे हो, तुम तो उसके पिता भी नहीं हो। दोनों के बीच रुही को लेकर बहस होती है। कायरव कहता है कि इस आदमी ने मेरी दोनों बहनों की जिंदगी बर्बाद कर दी और अब वो रूही की जिंदगी बर्बाद नहीं होने देगा। जिसके बाद रुही को सच पता चल जाता है और वो आरोही से मिलने की जिद करती है।अभिमन्यु उसे आरोही से मिलाता है। रुही कहती है कि मेरे पापा तो स्टार बन गए लेकिन मम्मी को मत बनने देना। आने वाले एपिसोड में अभिमन्यु अभिनव को जैम के लिए फोन करता है और बताता है कि आरोही का एक्सीडेंट हो गया है और ये बात अक्षरा सुन लेती है जो उदयपुर जाने के बारे में सोचती है।

अर्जुन को लगेगी गोली

वहीं कुंडली भाग्य में अंजलि गुंडों की मदद करती हैं और उन्हें बंद कमरे से बाहर निकालती हैं। गुंडे एक बार फिर लुथरा परिवार पर हमला करते हैं। उनका निशाना प्रीता होती है लेकिन गोली अर्जुन को लग जाती है। अर्जुन प्रीता से कहता है कि मरने से पहले उसे कुछ बताया चाहता है लेकिन प्रीता कहती है कि उसे कुछ कहने की जरूरत नहीं है क्योंकि वो सच्चाई जानती है। अर्जुन खुद अपनी सच्चाई और प्यार को प्रीता के सामने रखना चाहता है। प्रीता अर्जुन की देखभाल करती है। उधर महेश और करीना गुंडे को पकड़ते हैं और उससे पूछते हैं कि वह बंद कमरे से कैसे भागा। जब गुंडे ने उसे देखा तो अंजलि तनाव में आ गई  है क्योंकि वो नहीं चाहती कि उसकी परिवार को पता चले कि उसने गुंडों की मदद की है।