नई दिल्ली। छोटे पर्दे के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है और कुंडली भाग्य में रोजाना ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में आपने देखा कि अभिमन्यु सड़क पर अक्षरा के माफी न लेने से परेशान है। वो गिल्ट के बोझ तले दब गया है।कुछ लोग आकर उसे संभालते हैं। वो कहता है कि जब रिश्ता खत्म हो चुका है तो माफी भी दे देती। अभिमन्यु अपनी गलती समझता है। वहीं कुंडली भाग्य में लूथरा हाउस में गुंडों की एंट्री होती है। प्रीता और अर्जुन के फेरे हो ही रहे होते हैं कि गुंडे मास्क पहनकर शादी को रोक देते हैं। गुंडे कहते हैं कि वो लुथरा परिवार को लूटने आए हैं। समीर गुंडों को चैलेंज करता है और सभी लोग आपस में भिड़ जाते हैं।
आरोही की होगी मौत!
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिमन्यु की हालत बहुत खराब है। वो रोहन को खुद को एनिथिसिया देने के लिए कहता है। वो कहता है कि वो दर्द नहीं सह पा रहा है और ऐसे में वो मर सकता है और वो फिलहाल मरना नहीं चाहता। रोहन अभि को एनिथिसिया दे देता है लेकिन बेहोशी में भी अभिमन्यु सिर्फ अक्षरा की माफी के लिए तड़प रहा है। मंजरी अभिमन्यु को कॉल करती है और रोहन फोन उठाता है और बताता है कि कोई इमरजेंसी केस था इसलिए अभिमन्यु को आना पड़ा। जैसे ही अभिमन्यु को जोश आता है वो अक्षरा को फोन मिलाता है लेकिन रुक जाता है, वो कहता है कि अक्षरा अब किसी और की है और जब तो वो माफी नहीं देगी, वो जिंदगी में आगे नहीं बढ़ पाएगा। अभिमन्यु मैसेज करता है लेकिन मोबाइल की बैटरी चली जाती है। आने वाले एपिसोड में अक्षरा उदयपुर जाने का प्लान करती हैं क्योंकि आरोही को बिजली का झटका लगा है और उसकी हालत खराब है।
अर्जुन करेगा गुंडों की पिटाई
वहीं कुंडली भाग्य में राखी गुंडो से लड़ने की बात करती है लेकिन मनीष उसे समझाता है कि वो कोई सूमो पहलवान नहीं है जो अकेले गुंडों से लड़ लेगी। राखी कहती है कि वो पहली बार गुंडो से नहीं लड़ रही है,पहले भी लड़ चुकी है। दूसरी तरफ पृथ्वी गन लेकर सभी घरवालों के पीछे भागता है। इसी बीच प्रीता और अंजलि को गुंडे पकड़ लेते हैं लेकिन प्रीता गुंडों को चकमा दे देती है। प्रीता अंजलि से सवाल करती है कि गुंडों से बचाने में मदद क्यों नहीं की। अंजलि कहती है कि तुम मुझे पसंद नहीं हो, और तुम्हारी वजह से अर्जुन मुझसे दूर जा रहा है। दोनों की बातों को अर्जुन सुन लेता है और अंजलि को सुनाता है। अंजलि बार बार प्रीता को कोसती है लेकिन अर्जुन अंजलि को सुनाता है और कहता है। वो कहता है कि वो प्रीता से बहुत प्यार करता है। अंजलि अपने प्यार का इजहार भी करती है लेकिन अर्जुन उसे दोस्त की तरह प्यार करता है। इस बात को सृष्टि सुन लेती है। इधर पृथ्वी कृतिका को बंदूक की नोंक पर पकड़ लेता है। तभी एक गुंडा प्रीता पर हमला करता है तो वो उसे बुरे तरीके से मारता है, बिल्कुल वैसे ही जैसे करण मारता था।