नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार बहुत खुश हैं क्योंकि उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने अपना पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है, वो भी 50 साल की उम्र में। एक्टर ने देर रात अपनी पत्नी के लिए एक प्यार भरा नोट लिखा और ट्विंकल को सुपरवुमन बताया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर ट्विंकल के साथ उनके ग्रेजुएशन सेरेमनी की फोटो भी पोस्ट की, जिसमें दोनों के चेहरे की खुशी भी साफ दिखा दी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्यों एक्ट्रेस को 50 साल की उम्र में ग्रेजुएशन करना पड़ा और उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में क्यों छोड़ दी थी।
View this post on Instagram
दोबारा पढ़ने की थी ट्विंकल में ललक
ये बात तो सभी जानते हैं कि ट्विंकल ने साल 1995 में बरसात से बॉबी देओल के साथ बॉलीवुड में पहला कदम रखा था। उस वक्त एक्ट्रेस ने पढ़ाई ने ग्रेजुएशन किया था लेकिन अपने बेटे को स्कूल जाते देख एक्ट्रेस में दोबारा पढ़ने की ललक दिखने लगी।
View this post on Instagram
एक किस्सा शेयर करते हुए ट्विंकल ने बताया था कि जब वो अपने बेटे को स्कूल काउंसलर के पास जाया करती थी, जो उन्हें बहुत अच्छा लगता था। उन्होंने स्कूल काउंसलर से दोबारा पढ़ाई शुरू करने की बात कही थी लेकिन स्कूल काउंसलर ने ये कहकर मना कर दिया था कि अभी आपको अपने बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देने की जरूरत है, जब वो कॉलेज में आ जाएंगे, तब आप पढ़ाई दोबारा शुरू कर सकती हैं।
View this post on Instagram
बेटे के साथ लिया था एडमिशन
ट्विंकल ने अपने बेटे का यूनिवर्सिटी में पहुंचने का इंतजार किया और उसके साथ सेम यूनिवर्सिटी में एडमिशन किया। अब दो साल बाद ट्विंकल ने लंदन यूनिवर्सिटी के फेमस गोल्डस्मिथ में फिक्शन राइटिंग में मास्टर्स पूरा किया है, जिसकी डिग्री मिलने की खुशी अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है। 50 की उम्र में एमए कर ट्विंकल ने यूजर्स का दिल जीत लिया है। यूजर्स कह रहे हैं कि एक्ट्रेस ने साबित कर दिया कि पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती है।