newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hansal Mehta: ‘…तुम्हें क्या मतलब?’, बायकॉट ट्रेंड पर डायरेक्टर हंसल मेहता बिलबिलाए तो भड़के ट्विटर यूजर, जमकर लगा रहे फटकार

Hansal Mehta: लगातार एक के बाद एक फिल्म के बायकॉट होने से अब बॉलीवुड बिलबिलाता दिख रहा है। फिल्म डायरेक्टर हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने तापसी पन्नू की फिल्म ‘दोबारा’ को फ्लॉप बताने वालों पर निशाना साधा है। हंसल मेहता ने ये भी दावा किया कि फिल्म का कलेक्शन इसे मिले स्क्रीनस के हिसाब से शानदार हैं।

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इस वक्त जिस की चर्चा सबसे तेज है वो है बायकॉट टेंड्र…जिन लोगों को नहीं पता बायकॉट ट्रेंड क्या होता है उनकी जानकारी के लिए बता दें कि जब कभी किसी के द्वारा ऐसा काम किया जाता है जो दूसरे लोगों को पसंद नहीं आता तो ये लोग अपना विरोध # (हैशटैग) के साथ माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर उस व्यक्ति का नाम या उससे जुड़ी चीजें लिखते हैं। जब इस हैशटैग का इस्तेमाल काफी संख्या में होने लगता है तो ये ट्विटर पर साइड में दिखाई देने लगता है। वैसे तो इस हैशटैग का इस्तेमाल अच्छा और बुरे दोनों ही मतलब के लिए किया जा सकता है लेकिन ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल अपना विरोध जताने के लिए करते हैं। बीते काफी समय में बॉलीवुड ट्विटर पर यूजर्स के निशाने पर बना हुआ है।

lal singh chadda

हाल ही में एक्टर आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन का ट्विटर पर जमकर विरोध देखने को मिला था। ट्विटर पर बायकॉट लाल सिंह चड्ढा और बायकॉट रक्षा बंधन ट्रेड हो रहा था। इस ट्रेंड का असर दोनों ही फिल्मों की कमाई पर भी देखने को मिला था। इसके बाद इस ट्रेंड का शिकार तापसी पन्नू की फिल्म ‘दोबारा’ आई। दरअसल, फिल्म के प्रमोशन के दौरान डायरेक्टर अनुराग कश्यप और एक्ट्रेस तापसी पन्नू से आमिर खान की फ़िल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ और अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षा बंधन’ के खिलाफ चलाए गए बॉयकॉट कैंपेन को लेकर सवाल किया गया था। जिसपर जवाब देते हुए अनुराग कश्यप ने ये कह दिया था कि “मैं चाहता हूँ कि ट्विटर पर ‘हैशटैग बायकॉट कश्यप’ ट्रेंड करें।” वहीं, फिल्म में नजर आईं एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी अनुराग कश्यप की बात पर हां में हां मिलाते हुए कहा था, “कृपया सभी लोग हमारी फिल्म दोबारा का बहिष्कार करें। अगर आमिर खान और अक्षय कुमार जैसे अभिनेताओं का बहिष्कार किया जा रहा है, तो मैं भी इस लीग में शामिल होने चाहती हूँ।” इसके अलावा इन लोगों की तरफ से ये भी कहा गया था कि “पिक्चर देखो या ना देखो, मगर बायकॉट कर दो।” फिर क्या दोनों के इस बयान के बाद ट्विटर पर लोगों का गुस्सा #BoycottDobaara के साथ देखने को मिला। लोग जमकर इस हैशटैग के साथ दूसरों से इस फिल्म को न देखने की अपील करने लगे।

बॉयकॉट ट्रेंड से बौखलाया बॉलीवुड

लगातार एक के बाद एक फिल्म के बायकॉट होने से अब बॉलीवुड बिलबिलाता दिख रहा है। फिल्म डायरेक्टर हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने तापसी पन्नू की फिल्म ‘दोबारा’ को फ्लॉप बताने वालों पर निशाना साधा है। हंसल मेहता ने फिल्म की कम कमाई बताने वालों पर निशाना साधते हुए कहा, अगर फिल्म ने कमाई नहीं की है तो ये निर्माता तय करेंगे, दूसरे को इससे क्या मतलब?।’ हंसल मेहता ने ये भी दावा किया कि फिल्म का कलेक्शन इसे मिले स्क्रीनस के हिसाब से शानदार हैं।

अब लोगों के निशाने पर आए डायरेक्टर हंसल मेहता

हंसल मेहता अब अपने इस फिल्म की कमाई को लेकर दिए गए रिएक्शन के बाद लोगों के निशाने पर आ गए हैं। ट्विटर पर लोग उन्हें जमकर खरी-खरी सुना रहे हैं। एक यूजर ने हंसल मेहता के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘दिन 1 संग्रह 72 लाख सभ्य से अधिक है। हाहाहाहा..रसी जल गई बल नहीं गया! भाई 0.72 करोड़ लिखा और ज्यादा अच्छा लगता है’।