मनोरंजन
Hansal Mehta: ‘…तुम्हें क्या मतलब?’, बायकॉट ट्रेंड पर डायरेक्टर हंसल मेहता बिलबिलाए तो भड़के ट्विटर यूजर, जमकर लगा रहे फटकार
Hansal Mehta: लगातार एक के बाद एक फिल्म के बायकॉट होने से अब बॉलीवुड बिलबिलाता दिख रहा है। फिल्म डायरेक्टर हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने तापसी पन्नू की फिल्म ‘दोबारा’ को फ्लॉप बताने वालों पर निशाना साधा है। हंसल मेहता ने ये भी दावा किया कि फिल्म का कलेक्शन इसे मिले स्क्रीनस के हिसाब से शानदार हैं।
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इस वक्त जिस की चर्चा सबसे तेज है वो है बायकॉट टेंड्र…जिन लोगों को नहीं पता बायकॉट ट्रेंड क्या होता है उनकी जानकारी के लिए बता दें कि जब कभी किसी के द्वारा ऐसा काम किया जाता है जो दूसरे लोगों को पसंद नहीं आता तो ये लोग अपना विरोध # (हैशटैग) के साथ माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर उस व्यक्ति का नाम या उससे जुड़ी चीजें लिखते हैं। जब इस हैशटैग का इस्तेमाल काफी संख्या में होने लगता है तो ये ट्विटर पर साइड में दिखाई देने लगता है। वैसे तो इस हैशटैग का इस्तेमाल अच्छा और बुरे दोनों ही मतलब के लिए किया जा सकता है लेकिन ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल अपना विरोध जताने के लिए करते हैं। बीते काफी समय में बॉलीवुड ट्विटर पर यूजर्स के निशाने पर बना हुआ है।
हाल ही में एक्टर आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन का ट्विटर पर जमकर विरोध देखने को मिला था। ट्विटर पर बायकॉट लाल सिंह चड्ढा और बायकॉट रक्षा बंधन ट्रेड हो रहा था। इस ट्रेंड का असर दोनों ही फिल्मों की कमाई पर भी देखने को मिला था। इसके बाद इस ट्रेंड का शिकार तापसी पन्नू की फिल्म ‘दोबारा’ आई। दरअसल, फिल्म के प्रमोशन के दौरान डायरेक्टर अनुराग कश्यप और एक्ट्रेस तापसी पन्नू से आमिर खान की फ़िल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ और अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षा बंधन’ के खिलाफ चलाए गए बॉयकॉट कैंपेन को लेकर सवाल किया गया था। जिसपर जवाब देते हुए अनुराग कश्यप ने ये कह दिया था कि “मैं चाहता हूँ कि ट्विटर पर ‘हैशटैग बायकॉट कश्यप’ ट्रेंड करें।” वहीं, फिल्म में नजर आईं एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी अनुराग कश्यप की बात पर हां में हां मिलाते हुए कहा था, “कृपया सभी लोग हमारी फिल्म दोबारा का बहिष्कार करें। अगर आमिर खान और अक्षय कुमार जैसे अभिनेताओं का बहिष्कार किया जा रहा है, तो मैं भी इस लीग में शामिल होने चाहती हूँ।” इसके अलावा इन लोगों की तरफ से ये भी कहा गया था कि “पिक्चर देखो या ना देखो, मगर बायकॉट कर दो।” फिर क्या दोनों के इस बयान के बाद ट्विटर पर लोगों का गुस्सा #BoycottDobaara के साथ देखने को मिला। लोग जमकर इस हैशटैग के साथ दूसरों से इस फिल्म को न देखने की अपील करने लगे।
बॉयकॉट ट्रेंड से बौखलाया बॉलीवुड
लगातार एक के बाद एक फिल्म के बायकॉट होने से अब बॉलीवुड बिलबिलाता दिख रहा है। फिल्म डायरेक्टर हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने तापसी पन्नू की फिल्म ‘दोबारा’ को फ्लॉप बताने वालों पर निशाना साधा है। हंसल मेहता ने फिल्म की कम कमाई बताने वालों पर निशाना साधते हुए कहा, अगर फिल्म ने कमाई नहीं की है तो ये निर्माता तय करेंगे, दूसरे को इससे क्या मतलब?।’ हंसल मेहता ने ये भी दावा किया कि फिल्म का कलेक्शन इसे मिले स्क्रीनस के हिसाब से शानदार हैं।
#Dobaaraa has done 72 lacs from 370 screens. Which is more than decent. It is these self-proclaimed experts/critics who are part of the malaise affecting us. The industry created these monsters by sucking up to them, paying them and now getting kicked in the back by them. pic.twitter.com/HwMAeyXwxP
— Hansal Mehta (@mehtahansal) August 20, 2022
अब लोगों के निशाने पर आए डायरेक्टर हंसल मेहता
हंसल मेहता अब अपने इस फिल्म की कमाई को लेकर दिए गए रिएक्शन के बाद लोगों के निशाने पर आ गए हैं। ट्विटर पर लोग उन्हें जमकर खरी-खरी सुना रहे हैं। एक यूजर ने हंसल मेहता के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘दिन 1 संग्रह 72 लाख सभ्य से अधिक है। हाहाहाहा..रसी जल गई बल नहीं गया! भाई 0.72 करोड़ लिखा और ज्यादा अच्छा लगता है’।
#Dobaaraa has done 72 lacs from 370 screens. Which is more than decent. It is these self-proclaimed experts/critics who are part of the malaise affecting us. The industry created these monsters by sucking up to them, paying them and now getting kicked in the back by them. pic.twitter.com/HwMAeyXwxP
— Hansal Mehta (@mehtahansal) August 20, 2022
Mehta ji , how can you say like this ? Not expected from you at least . https://t.co/yOVEXMIJtj
— Jai Hind 🇮🇳 (@dkagarwal59) August 21, 2022
Bollywood repeating same arrogance again and again.
This arrogance and attitude will only promote the boycott. Even those who are not interested in boycotting will do it bcoz of this arrogance#boycott https://t.co/ueSuMmVB9e— Manish🇮🇳 (@manibhaii16) August 21, 2022
Movie has earned enough, people should avoid wasting their money on it now. https://t.co/hzc2AhbDo9
— ऋषि यादव (@_rishi_yadav) August 21, 2022