newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

AK vs AK: अनिल कपूर और अनुराग कश्यप में छिड़ी ट्विटर वॉर, यहां जानें इस लड़ाई का सच

AK vs AK: फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो अक्सर अपने बयानों के चलते विवादों में घिर जाते हैं। एक बार फिर वो सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार उनका अनिल कपूर (Anil Kapoor) के साथ ट्विटर वॉर (Twitter War) हो गया।

मुंबई। फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो अक्सर अपने बयानों के चलते विवादों में घिर जाते हैं। एक बार फिर वो सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार उनका अनिल कपूर (Anil Kapoor) के साथ ट्विटर वॉर (Twitter War) हो गया। जिसमें मजाक से शुरु हुई बात जुबानी जंग तक पहुंच गई है। बता दें कि इससे पहले कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ के बीच ट्विटर वॉर छिड़ गई थी।

anil kapoor anurag kashyap

कैसे शुरु हुई अनुराग-अनिल की बहस

दरअसल, ये मामला तब शुरू हुआ जब अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर दिल्ली क्राइम सीरीज की टीम की तारीफ की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि आप डिजर्व करते हैं। मुझे अच्छा लगा कि अब और भी कई लोगों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल रही है।

इस पर अनुराग कश्यप ने तंज कसते हुए अनिल को कहा कि अच्छा लगा कि कुछ बढ़िया लोगों को इंटरनेशनल लेवल पर पहचान मिली है। वैसे आपका ऑस्कर कहां है। इसके आगे उन्होंने मजाक उड़ाते हुए लिखा ओ सॉरी नॉमिनेशन..

इसके जवाब में अनिल ने लिखा कि आप तो ऑस्कर के करीब ही तब आए थे जब आपने टीवी पर Slumdog Millionaire को ऑस्कर जीतते हुए देखा था। साथ ही उन्होंने लिखा कि तुमसे ना हो पाएगा।

वहीं, अनिल कपूर ने लिखा कि तुम्हारी तरह मुझे काम ढूढ़ते समय बाल नहीं नोचने पड़ते हैं। इस पर अनुराग ने अनिल के बालों का भी मजाक बना दिया और लिखा कि सर आप तो बाल की बात करें ही नहीं, आपको तो बालों के दम पर ही तो फिल्मों में रोल मिलते हैं।

जिसके बाद अनिल ने लिखा कि बेटा, तुम्हें मेरे जैसा करियर बनाने में बहुत मेहनत लग जाएगी। ऐसे ही नहीं चल रही है 40 साल से हमारी गाड़ी।

इस पर कश्यप ने कहा कि सर हर 40 साल पुरानी गाड़ी को विनटेज नहीं कहते। कुछ को खतरा भी कहते हैं।

इसपर जवाब देते हुए अनिल ने लिखा कि अबे मेरी गाड़ी 40 साल से चल तो रही है। तेरी तो अभी तक गराज से नहीं निकली है। जिसके जवाब में कश्यप ने लिखा कि अगर गाड़ी रेस 3 की तरह हो तो इससे अच्छा है कि गाड़ी गराज में ही रहे।

इसके जवाब में अनिल ने अपनी फिल्म रेस 3 और कश्यप की फिल्म बॉम्बे वेलवेट के बॉकिस ऑफिस कलेक्शन को शेयर किया।

इसके बाद इस जंग को खत्म करते हुए कश्यप ने अनिल की तस्वीर शेयर की और लिखा, ”ठीक है, गुडबाय, अब रोय नहीं।”जिसके जवाब में अनिल ने लिखा कि मैं सिर्फ इस बात पर रो हूं कि मैंने तुम्हारे साथ एक फिल्म करने का फैसला लिया। लेकिन चिंता मत करो आखिर में मैं ही हंसने वाला हूं। इसके बाद ये जंग यही खत्म हो गई है।

बता दें कि अनिल और अनुराग दोनों ही अपनी-अपनी फील्ड में माहिर है। दोनों दिग्गजों की लड़ाई के बाद दोनों के फैंस काफी परेशान हो गए। सबने इस लड़ाई को सच मान लिया। लेकिन अब इस लड़ाई की सच्चाई सामने आ गई है। जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे। दरअसल, नेटफ्लिक्स पर AK vs AK नाम से एक फिल्म आने वाली है। जिसको लेकर ये पूरा ढोंग रचाया गया है। इस फिल्म में अनिल और अनुराग दोनों नजर आएंगे। दोनों इस फिल्म में एक दूसरे के खिलाफ है और एक दूसरे से लड़ते नजर आएंगे। इसी की झलक उन्होंने ट्विटर पर दिखाई है।

Saif ali Khan

हालांकि ये पहली बार नहीं है जब फिल्मों को लेकर ऐसे पब्लिसीटी स्टंट हुआ है। इससे पहले भी ऐसा हो चुका है। क्योंकि OTT प्लेटफॉर्म पर फिल्में कुछ खास कमाल दिखा नहीं पा रही हैं। ऐसे में उनके पास यही हथकंडा बचा है। इससे पहले सैफ अली खान भी ऐसा कर चुके हैं। अपनी आने वाली फिल्म आदिपुरुष में रावण के किरदार को लेकर उन्होंने ऐसी टिप्पणी की जिसको लेकर अब उन्होंने माफी मांगी है। दरअसल, सैफ ने कहा था कि इसमें रावण के मानवीय चेहरे को दिखाने का प्रयास किया गया है। इसमें ये बताया जाएगा कि किस तरह से रावण की ओर से सीता का अपहरण करना और युद्ध करना सही था, क्योंकि लक्ष्मण ने उसकी बहन शूपर्णखा की नाक काटी थी। रावण को मानवीय बताने के उनके इस बयान पर विवाद छिड़ गया था, जिसके बाद उन्हें माफी मांगनी पड़ी। साथ ही उन्होंने कहा है कि वो भगवान राम के अराध्य है।

tana ji saif ajay

इससे पहले सैफ ने फिल्म तानाजी के बारे में भी गलत टिप्णी की थी, जिसको लेकर उस समय काफी बवाल हुआ था। उन्होंने कहा था कि ‘किसी भी फिल्म की व्यावसायिक सफलता में इतिहास की गलत व्याख्या को उपकरण के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। ये सही बात है कि इसकी पॉलिटिक्स का तथ्यों से कोई मेल नहीं है। इसे लेकर मैं केवल एक अभिनेता के तौर पर ही सहमत नहीं हूं बल्कि एक भारतीय के तौर पर भी नहीं हूं। मैंने ऐसी राजनीति पर पहले भी सवाल खड़े किए हैं। शायद मैं अगली बार से ऐसी कहानियों को लेकर सतर्क रहूं।’