newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kaali Poster Controversy : मां काली के अपमान पर ट्विटर का एक्शन, फ़िल्म का पोस्टर वाला ट्वीट हटाया

Kaali: मां काली के अपमान पर ट्विटर का एक्शन, फ़िल्म का पोस्टर वाला ट्वीट हटाया, लीना के खिलाफ लोग सख्त एक्शन की मांग कर रहे थे जिसे देखते हुए ट्वीटर ने उनके पोस्ट को अब हटा दिया है।

नई दिल्ली। डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के पोस्टर को लेकर लगातार विवाद जारी है और उसे लेकर लगातार आवाज़ें भी उठायी जा रही हैं। लीना मणिमेकलई के खिलाफ जहां सख्त एक्शन लेने की मांग की जा रही है वहीं अब ट्विटर ने भी सख्ती दिखाते हुआ लीना के विवादित ट्विटर पोस्ट को हटा दिया है, जहां पर उन्होंने माता काली का विवादित पोस्टर शेयर किया था। आपको बता दें डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के पोस्टर को लेकर लगातार विवाद जारी है इसके अलावा हिन्दू धर्म के लोगों ने पोस्टर पर आपत्ति जताते हुए सख्त करवाई की मांग की है।

ट्विटर ने हटाया पोस्ट

लगातार फिल्म काली के पोस्टर पर विवाद बढ़ता जा रहा था जिसके बाद लोग ट्विटर पर अपनी अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे थे और जल्द से जल्द लीना के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग कर रहे थे जिसे देखते हुए ट्विटर ने उनके पोस्ट को अब हटा दिया है।

आगा खान म्यूजियम ने क्या कहा

आपको बता दें इससे पहले आगा खान म्यूजियम ने कहा “संग्रहालय को इस बात का गहरा खेद है कि ‘अंडर द टेंट’ के 18 लघु वीडियो में से एक लघु वीडियो और इसके साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट किये गए पोस्टर ने अनजाने में हिंदू और अन्य धार्मिक समुदायों के सदस्यों की भावनाओं को अपमानित किया है।” फिलहाल फिल्म की स्क्रीनिंग पर भी रोक लगा दी गयी है।

महुआ मोइत्रा के बयान से टीएमसी ने किया किनारा

महुआ मोइत्रा जो पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा सीट से टीएमसी की सांसद हैं। महुआ अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में बनी रहती हैं। इस बार उन्होंने कुछ ऐसा कहा है जिसके बाद उनकी ही पार्टी ने उनके बयान से किनारा कर लिया है। महुआ ने अपने बयान में कहा, “उनके लिए माँ काली मांस-मदिरा स्वीकार करने वाली देवी हैं। इस बात की हर किसी को आजादी है कि वो अपने भगवान की कल्पना किस प्रकार करता है। इसपर किसी को को ऐतराज नही होना चाहिए।” इसके बाद महुआ के इस बयान का विरोध जारी है जिसे लेकर उन्ही की पार्टी ने उनके इस बयान से किनारा कर लिया है।

फिल्मकार अशोक पंडित ने महुआ मोइत्रा के बयान पर क्या कहा

जाने-माने फिल्मकार अशोक पंडित ने भी टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के बयान का विरोध किया है। अशोक पंडित ने ट्वीट करके लिखा है “महुआ मोइत्रा एक पार्टी टीएमसी से सम्बंधित हैं जो पहले विधानसभा चुनाव के बाद हिन्दुओं के नरसंघार के लिए जिम्मेदार हैं। इसके अलावा अशोक पंडित ने ममता बनर्जी से महुआ मोइत्रा को बर्खास्त करने का तीखा सवाल भी पूछा है।