newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

उमराव जान बनी अंजना सिंह!, दिल से निकल रही दर्द भरी आवाज

Anjana Singh Umrao Jaan look: एक्ट्रेस रवि किशन के समय से काम कर रही हैं और आज अपनी बेटी की परवरिश के साथ-साथ करियर को भी अच्छे से संभाल रही हैं। एक्ट्रेस फिल्मों से तो सबका दिल जीत ही रही हैं

नई दिल्ली।भोजपुरी जगत की फेमस अभिनेत्रियों में से एक अंजना सिंह का नाम और काम दोनों ही बड़े हैं। एक्ट्रेस रवि किशन के समय से काम कर रही हैं और आज अपनी बेटी की परवरिश के साथ-साथ करियर को भी अच्छे से संभाल रही हैं। एक्ट्रेस फिल्मों से तो सबका दिल जीत ही रही हैं लेकिन उनका सोशल मीडिया भी काफी पॉपुलर है और उनकी डाली गई रील भी सोशल मीडि्या पर वायरल हो जाती है। अब एक्ट्रेस उमराव जान के किरदार में खास है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANJANA SINGH (@anjana_singh_)


शानदार है अंजना का लेटेस्ट लुक

ये बात तो सभी जानते हैं कि अंजना काफी पापुलर हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर 2.5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। सोशल मीडिया पर अंजना ने ऐसी रील डाली है जिसमे वो रॉयल उमराव जान ल्ग रही हैं। उन्होंने नाक में नोजपिन, माथे पर माथा पट्टी और हाथों में बेहिसाब चूड़िया पहनी हैं..। एक्ट्रेस का लुक जानलेवा है। एक्ट्रेस ने इस लुक के साथ अभी न जाओ छोड़ कर..ये दिल अभी भरा नहीं..गाने पर रील बनाई है। अंजना का ये अंदाज देखकर फैंस भी अपना दिल हार बैठे हैं और उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANJANA SINGH (@anjana_singh_)


यूजर्स ने की तारीफ
एक यूजर ने लिखा- वाह..लगता ही नहीं है कि आप एक बेटी की मां हैं। एक दूसरे यूजर ने लिखा- कितना प्यारा लुक है आपका,दिल ही जीत लिया।एक अन्य ने लिखा- क्या बात है, हर रूप में बहुत प्यारी लगती हैं। काम की बात करे तो अंजना फिलहाल मासूम हाउसवाइफ की शूटिंग कर रही हैं। इसके पहले वो हंटर वाली पतोहिया नाम की फिल्म कर रही थी। अंजना की छोटकी दीदी बड़की दीदी टीवी पर रिलीज हो चुकी है और उनकी “बिटिया रानी बड़ी सयानी” का शानदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है।