newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

T-Series: भूषण कुमार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे अज्ञात लोग, कंपनी ने एक्शन लेते हुए दर्ज कराई शिकायत

T-Series: टी-सीरीज ने बड़ा एक्शन लेते हुए कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। इसके लिए टी-सीरीज की तरफ से एक सूचना भी जारी की गई है

नई दिल्ली।टी-सीरीज के मालिक और निर्देशक भूषण कुमार पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर निर्देशक के खिलाफ गलत बातों को तेजी से वायरल किया जा रहा था लेकिन अब टी-सीरीज ने बड़ा एक्शन लेते हुए कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। इसके लिए टी-सीरीज की तरफ से एक सूचना भी जारी की गई है जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे कुछ लोग मिलकर जानबूझकर भूषण कुमार को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं।

छवि को खराब करने का किया जा रहा काम

मामले के बारे में सूचना देते हुए टी-सीरीज ने एक सूचना पत्र भी जारी किया है जिसमें उनकी तरफ से कहा गया है कि विदेशी फोन नंबर + 32 4602***** और बाकी अलग-अलग फोन नंबर का इस्तेमाल करते हुए कुछ लोग खुद को भूषण कुमार बताकर लोगों तक गलत सूचना पहुंचा रहे हैं। हालांकि जो लो पर्सनली भूषण कुमार को जानते हैं उन्होंने इन ढोंगियों को पकड़ लिया और उसके बारे में भूषण कुमार और कंपनी तक जानकारी पहुंचाई। जिसके बाद आरोपियों पर कड़ा एक्शन लिया गया है। कहा जा रहा है कि ये सब भूषण कुमार की छवि को खराब करने के लिए किया जा रहा है। कुछ लोग हैं जो निर्देशक की प्रतिष्ठा को खराब करने के लिए इस तरह का काम कर रहे हैं।

फर्जी फोन कॉल का न करें विश्वास

हालांकि अब टी सीरीज ऐसे लोगों से निपटने के लिए बिल्कुल तैयार है और एक्शन लेते हुए एफआईआर भी दर्ज करा दी है। पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है। कंपनी की तरफ से जारी सूचना पत्र में साफ कहा गया है कि भूषण कुमार का ऐसी किसी भी फर्जी बातचीत या किसी तरह के लेनदेन से कोई लेना-देना नहीं है। अगर आपके पास भी ऐसा कोई फर्जी फोन कॉल या जानकारी आती है तो इससे बचें।