
नई दिल्ली। ओटीटी (OTT) पर अगर आप फिल्मों के शौकीन हैं तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि यहां हम आपके लिए ओटीटी पर रिलीज़ होने वाले ऐसी फिल्मों के नाम बताएंगे जो आने वाले हफ्ते में रिलीज़ होंगी और आपका मनोरंजन करेंगी। आज के समय ओटीटी पर फिल्में देखने का हर कोई शौकीन है और ओटीटी पर हर हफ्ते तकरीबन 3 ये 4 फिल्म और वेब सीरीज रिलीज़ होती रहती है। ऐसे में दर्शकों के पास ये दिक्कत होती है कि वो कौन सी फिल्म देखें या कौन कौन सी फिल्म एक हफ्ते में रिलीज़ होती हैं उन्हें पता नहीं लगता है। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं इस हफ्ते की ओटीटी अपडेट जहां पर हम आपको ऐसी फिल्मों के बारे में बताएंगे जो आने वाले समय में ओटीटी पर रिलीज़ (Upcoming Movie Release On OTT) होंगी। आप ये लिस्ट अपने पास रखिए और जब भी आपको अपने पसंद की फिल्म देखना हो आप OTT Platform पर देख सकते हैं।
Moving In With Malaika
डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर मलाइका का एक रियलिटी शो आने वाला है जिसका नाम है मूविंग विद मलाइका। यहां पर मलाइका अपने ढंग से अपने जीवन और उनसे जुड़ी बातें जो दर्शक करते हैं। उसका जवाब देने वाली हैं। इस शो को मलाइका होस्ट करेंगी। जहां उनके जीवन से जुड़ी कई दास्तान सुनने को मिलेगी। इसे 5 दिसंबर को रिलीज़ किया जाएगा।
Blurr
तापसी पन्नू अब अपनी फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर लेकर आ रही हैं। उनकी पिछली फिल्म दोबारा बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई और अब वो नई फिल्म के साथ ओटीटी प्लेटफार्म पर दिखेंगी। Blurr का जब ट्रेलर आया था तो ज्यादातर दर्शकों को उसका ट्रेलर पसंद नहीं आया है। यह एक हॉरर फिल्म होगी जिसे 9 दिसंबर को ज़ी5 के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जाएगा।
Cat
रणदीप हुड्डा इंडस्ट्री में कुछ महान कलाकारों में गिने जाते हैं। उनकी फिल्में और उनकी एक्टिंग के दर्शक फैन होते हैं। काफी समय से वो फिल्मों में दिखे नहीं हैं। लेकिन अब उनकी फिल्म Cat जल्द ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म की कहानी पंजाब पर आधारित है जहां पर नशे का अवैध कारोबार चल रहा है। इसे नेटफ्लिक्स पर 9 दिसंबर को रिलीज़ किया जाएगा।
Money Heist Korea
अगर आप कोरियन शो को पसंद करते हैं। तो आपके ले मनी हीस्ट का कोरियन वर्ज़न रिलीज़ हो रहा है। मनी हीस्ट जयादातर दर्शकों को पसंद आया है और प्रसिद्ध रहा है अब मनी हीस्ट कोरिया फिल्म को रिलीज़ किया जा रहा है। जिसे 9 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जाएगा।
Govinda Naam Mera
विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर एक साथ इस फिल्म में देखने को मिलेंगी। पहले इस फिल्म को सिनेमाघर में रिलीज़ करने की तैयारी थी लेकिन अब फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जा रहा है। फिल्म कॉमेडी ड्रामा है जिसमें शादीशुदा जोड़ों का बाहरी अफेयर चल रहा होता है। इसे डिज़्नी हॉटस्टार पर 16 दिसंबर को रिलीज़ किया जाएगा।