
नई दिल्ली। उल्लू ऐप पर कई बोल्ड और हॉट वेब सीरीज रिलीज़ होती रहती हैं। जो लोग वेब सीरीज और शो के दीवाने हैं वो उल्लू ऐप पर आने वाले शो और सीरीज को जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। आजकल ओटीटी का जमाना है, ओटीटी पर कई ऐसे शो और सीरीज रिलीज़ होते रहते हैं जिनके लोग दीवाने होते हैं और उन्हें देखना पसंद करते हैं। ऐसे में लोगों को ये भी जानना होता है कि और कौन सा शो और सीरीज रिलीज़ होने वाला है। यहां हम आपको उल्लू ओटीटी पर रिलीज़ होने वाले कुछ शो के बारे में बताएंगे जो रिलीज़ होने वाले हैं। अगर आप बोल्डनेस और हॉटनेस से भरे शो और सीरीज पसंद करते हैं तो उल्लू ओटीटी पर मौजूद ये शो आपको जरूर पसंद आने वाले हैं।
हनी ट्रैप पार्ट 2 (Honey Trap Part 2)
उल्लू ओटीटी पर हनी ट्रैप के पार्ट 1 को 15 नवंबर को रिलीज़ कर दिया गया था और अब इसका पार्ट 2 उल्लू ओटीटी पर 22 नवंबर को रिलीज़ किया जाएगा। पार्ट 2 में ये शो बोल्डनेस और हॉटनेस की हदें पार कर देता है। जैसा हमने आपको पहले ही बताया था कि पहले पार्ट 1 में बताया था कि किसे शहद पीने के बाद लड़की के शरीर में परिवर्तन होने लगते हैं। अब शहद का असर पूरी तरह से हो चुका है और अगर आप अच्छे बोल्डनेस से भरा शो देखना चाहते हैं तो इसे भी 22 नवम्बर को रिलीज़ किया जाएगा। जहां आप इस शो का मजा उठा सकते हैं।
जबरन (Jabran)
उल्लू ऐप पर 25 नवंबर को ये शो रिलीज़ होने वाला है। जिसमें आपको डोना मुंशी दिखने वाली हैं। डोना मुंशी इससे पहले भी उल्लू ऐप पर बेहतरीन कलाकारी कर चुकी हैं और उनके शो दर्शकों में काफी फेमस हैं एक बार फिर से वो जबरन नाम के ओटीटी शो में 25 नवंबर को उल्लू पर दिखने वाली हैं।
आई लव यू (I love you)
उल्लू ओटीटी पर आई लव यू शो का आप सब बेशब्री से इंतज़ार कर रहे होंगे और आपको बता दें उल्लू ऐप पर आप इसे 30 नवंबर को देख सकते हैं। इस शो में एक लड़का और दो लड़की का आपस में प्यार दिखाया जाएगा।