
नई दिल्ली। बहुत से दर्शक उल्लू ऐप पर रिलीज़ होने वाले शो और वेब सीरीज के दीवाने होते हैं। आप में से बहुत से लोग बोल्ड और हॉट सीरीज और शो देखना चाहते हैं। यहां हम आपको उल्लू ऐप पर आने वाले उन शो के बारे में बताएंगे। जिन्हें आप आने वाले दिन में देखकर अपना मनोरंजन कर सकते हैं। उल्लू ऐप पर कुछ बेहतरीन शो रिलीज़ होते रहते हैं जो कि बोल्डनेस से भरे होते हैं। दर्शक इन शो के दीवाने होते हैं और इन शो को देखना पसंद करते हैं। उल्लू ऐप पर मौजूद तमाम एक्ट्रेस के भी लोग दीवाने हैं और उनकी सीरीज और शो का दर्शक इंतज़ार करते हैं। उल्लू ऐप पर एक बार फिर से बोल्डनेस और हॉटनेस से भरा कंटेंट आपको देखने को मिलने वाला है। यहां हम आपको उल्लू ऐप पर रिलीज़ होने वाले इन्हीं हॉट और बोल्डनेस से भरे शो के बारे में बताएंगे जो आने वाले समय में रिलीज़ होने वाले हैं।
Love Guru On ULLU OTT
काफी समय से उल्लू ऐप पर रिलीज़ होने वाली इस सीरीज का दर्शक इंतज़ार कर रहे हैं। इस सीरीज से रिलेटेड कोई भी जानकरी दर्शकों को काफी समय से नहीं मिल पा रही थी और न ही इसकी रिलीज़ डेट बताई गई थी लेकिन अब इस शो की रिलीज़ डेट आ गई है और इस हो को 16 दिसंबर को उल्लू के ओटीटी पर रिलीज़ कर दिया जाएगा। इस शो में आपको एक युवा लड़की और मिडिल आयु वर्ग के आदमी के बीच आकर्षण को दिखाने की कोशिश की गई है। ट्रेलर में हॉट और बोल्ड सीन देखने को मिलते हैं लेकिन वो शो में कितने आकर्षित करेंगे ये वक़्त बताएगा। इसे आप 16 दिसंबर से उल्लू ओटीटी पर देख सकते हैं।
Dil Do On ULLU OTT
दिल दो शो भी उल्लू ऐप पर रिलीज़ होने वाले प्रसिद्ध शो में से एक है। इस शो का भी दर्शक काफी वक़्त से इंतज़ार कर रहे हैं। इसे 13 दिसंबर को उल्लू के ओटीटी पर रिलीज़ किया जाएगा। इस शो में उल्लू की प्रसिद्ध आर्टिस्ट प्रिया गामरे और तानिया चटर्जी देखने को मिलती है। इस शो में एक लड़की की कहानी देखने को मिलती है जिसकी शादी की पहली रात ही उसके पति को हार्ट अटैक आ जाता है। इसके बाद वो नौकरी की तलाश करती है। न चाहते हुए उसे एक जॉब मिलती है जिसे वो करना नहीं चाहती है। सीरीज में उस लड़की के साथ क्या क्या होता है ये देखने को मिलता है। इसे 13 दिसंबर से उल्लू ओटीटी पर रिलीज़ किया जाएगा।
Siskiyaan Season 3 Part 2
अगर आपने अब तक सिसकियां सीजन 3 का पार्ट 2 नहीं देखा है तो इसे आपको देखना चाहिए क्योंकि इसमें आपको बोल्डनेस और हॉटनेस से भरे सीन देखने को मिलते हैं। इस सीरीज के पहले सीजन को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था और अब इसके सीजन 2 के दूसरे पार्ट को भी रिलीज़ किया गया है और ये भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। इसे आप उल्लू ओटीटी पर देख सकते हैं जो कि उल्लू पर रिलीज़ किया जा चुका है।