Connect with us

मनोरंजन

Upcoming Releases On ULLU OTT: जल्द ही उल्लू ओटीटी पर रिलीज़ होने वाले ऐसे शो जिन्हें आप परिवार के सामने नहीं देख सकते

Upcoming Releases On ULLU OTT: यहां हम आपके लिए उल्लू ओटीटी पर रिलीज़ होने वाले कुछ ऐसे शो के बारे में बताने वाले हैं जो आने वाले दिनों में रिलीज़ होंगे जिन्हें आप उल्लू ओटीटी पर जाकर देख सकते हैं।

Published

नई दिल्ली। ओटीटी का जमाना है और हम देखते हैं कि ओटीटी पर आय दिन कुछ न कुछ रिलीज़ होता रहता है। फिल्म और वेब सीरीज से लेकर तमाम शो भी ओटीटी पर रिलीज़ होते रहते हैं। बहुत से दर्शक बोल्ड फिल्म और सीरीज के शौकीन होते हैं। ऐसे में उल्लू ओटीटी उन दर्शकों के लिए पसंदीदा प्लेटफार्म बनता है जिन्हें बोल्ड कंटेंट देखना पसंद है। उल्लू ओटीटी पर कई ऐसे हॉट और बोल्ड शो रिलीज़ होते रहते हैं जो दर्शकों को ख़ासा पसंद आते हैं और एक अच्छा/बड़ा वर्ग ऐसी फिल्म, शो और सीरीज को देखना पसंद करता है। यहां हम आपके लिए उल्लू ओटीटी पर रिलीज़ होने वाले कुछ ऐसे शो के बारे में बताने वाले हैं जो आने वाले दिनों में रिलीज़ होंगे जिन्हें आप उल्लू ओटीटी पर जाकर देख सकते हैं।

Farebi Yaar On ULLU OTT

ये एक ऐसे शादीशुदा कपल की कहानी है जिनके बीच में एक दूसरे लड़के की एंट्री हो जाती है। पति ज्यादा अपनी पत्नी को समय दे नहीं पाता ऐसे में पत्नी को साथ मिलता है एक देवर को। ये देवर अपनी भाभी की सभी इच्छाओं की पूर्ती करता है और देखते ही देखते दोनों में मजबूत बांड बंध जाता है जिसके बाद पत्नी अपने पति को वो सुख नहीं दे पाती है। इसके अलावा भाभी और देवर एक साथ जो भी समय बिताते हैं उसमें ही दोनों खुश रहते हैं और उसके बाद दोनों एक दूसरे के साथ भाग जाना चाहते हैं। इसे 3 फ़रवरी से ओटीटी पर रिलीज़ किया जाएगा।

Dream Girl On ULLU OTT

ये एक ऐसी लड़की की कहानी है जिसे किसी के साथ शारीरिक संबंध बनाने के ख्याल आते रहते हैं। इस कहानी में दिखाया जाएगा कैसे एक लड़की जब एक मैगजीन पढ़ती है तो उसे काम वासना से जुड़े ख्याल आते रहते हैं और वो किसी के साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहती है। पहले इसे 12 जनवरी को उल्लू ओटीटी पर रिलीज़ होना था लेकिन फिलहाल अभी तक ये शो रिलीज़ नहीं हुआ है जल्द ही आप इसे उल्लू ओटीटी पर देख सकते हैं।

Badan On ULLU OTT

आयुषी जायसवाल की एक और धमाकेदार शो उल्लू ओटीटी पर रिलीज़ होने वाला है। नाम है बदन। इस शो में एक बार फिर से आयुषी बोल्ड और हॉट अवतार में नज़र आने वाली हैं। अभी तक इसके रिलीज़ की ऑफिसियल घोषणा नहीं हुई है। लेकिन आप इसे फरवरी में देख सकते हैं। बदन शो को उल्लू ओटीटी पर फ़रवरी 2023 में रिलीज़ किया जा सकता है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement