
नई दिल्ली। उल्लू ओटीटी पर कई सारी बोल्ड सीरीज और फिल्म रिलीज़ होती रहती हैं। बोल्डनेस से भरी हुई फिल्म को देखने की अपनी ऑडियंस है जो इन फिल्मों को पसंद करती है। आजकल लोग घर बैठे ही फिल्म और सीरीज देखने की कोशिश करते हैं। जिससे सिनेमाघर में भी फिल्म देखने वालों की कमी आई है। इसके अलावा पहले जो लोग बोल्डनेस फिल्म के शौक़ीन थे और उन्हें फिल्में देखने को नहीं मिलती है तब उन्हें किसी और प्लेटफार्म पर जाकर फिल्म देखना होता था। अब उल्लू ओटीटी एक ऐसा ऐप है जहां पर कई तरह के सीरीज और शो आप देख सकते हैं। हम यहां पर आपको उल्लू ओटीटी पर रिलीज़ होने वाले अपकमिंग शो के बारे में बताएंगे।
Mohan Chabhiwala Part 2
मोहन चाभीवाला के पार्ट 1 की सफलता के बाद अब पार्ट 2 को रिलीज़ किया जा रहा है। जहां दर्शकों को पार्ट 1 पसंद आया था। वहीं ऐसी उम्मीद है कि उन्हें पार्ट 2 भी खूब पसंद आएगा। इसमें एक मोहन चाभीवाले की कहानी दिखाई गई है। जो कि चाभी बनाता है और एक दिन अपने कस्टमर की ओर आकर्षित हो जाता है। पार्ट 1 से ज्यादा अच्छा इसका पार्ट 2 लग रहा है। जिसमें और भी ज्यादा मज़ा देखने को मिलने वाला है। हालांकि बोल्ड सीन काफी कम देखने को मिल रहे हैं। इसके पार्ट 2 को 14 मार्च को रिलीज़ किया जाएगा।
Secretary
सेक्रेटरी का ट्रेलर उल्लू यूट्यूब पर कुछ ही देर में खूब वायरल हो गया था और दर्शकों ने इसे पसंद किया था। 10 मार्च को उल्लू ऐप के ने शो सेक्रेटरी को रिलीज़ कर दिया गया है। इसमें आपको एक सेक्रेटरी की कहानी दिखाई गई है। जिसके पति के एक कपड़े की दुकान है और ये सेक्रेटरी अपने बॉस और ऑफिस के दो जूनियर को अपनी ओर आकर्षित कर लेती है। ये एक जबरदस्त शो है जिसे देखकर आपको काफी मज़ा आने वाला है। आप इसे अभी उल्लू ऐप पर देख सकते हैं।
Mohan Chabhiwala
अगर आपने अब तक इसे नहीं देखा है तो जल्दी से देख लीजिए क्योंकि अब इस सीरीज का दूसरा शो भी जल्द रिलीज़ होने के लिए तैयार है। ये एक चाभी बनाने वाले की कहानी है। मोहन नाम का आदमी जो लोगों के तालों की चाभी बनाता है एक दिन वो कुछ ऐसा देख लेता है जिसके बाद उसकी दुनिया में उथल-पुथल हो जाती है। इसे आप उल्लू ओटीटी पर जाकर देख सकते हैं। इसे 7 मार्च को रिलीज़ किया गया था।