newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Upcoming Web Series On ULLU OTT: उल्लू ऐप के ओटीटी प्लेटफार्म पर कौन सी बोल्ड वेब सीरीज रिलीज़ होने वाली हैं

Upcoming Web Series On ULLU OTT: यहां हम आपको उल्लू ऐप पर रिलीज़ कुछ ऐसी सीरीज के बारे में बताएंगे जिन्हें आने वाले समय में रिलीज़ किया जाना है। इन अपकमिंग शो को आप उल्लू के ओटीटी प्लेटफार्म पर जाकर देख सकते हैं।

नई दिल्ली। ओटीटी प्लेटफार्म पर फिल्म देखना सब पसंद करते हैं। ऐसे में आजकल कई ऐसे ओटीटी प्लेटफार्म हैं जैसे नेटफ्लिक्स अमेज़न प्राइम और डिज़्नी प्लस हॉटस्टार। जहां लोग अपने पसंद की फिल्म और सीरीज देखना पसंद करते हैं। ऐसे में कई लोग बोल्ड और हॉट फिल्म और सीरीज के दीवाने होते हैं। काफी लोग इन बोल्ड और हॉट फिल्म और सीरीज की तलाश में रहते हैं। आजकल लोगों के लिए उल्लू ओटीटी ऐप जैसे कई प्लेटफार्म हैं जहां लोग सीरीज और फिल्म देखते रहते हैं। यहां हम आपको उल्लू ऐप पर रिलीज़ कुछ ऐसी सीरीज के बारे में बताएंगे जिन्हें आने वाले समय में रिलीज़ किया जाना है। इन अपकमिंग शो को आप उल्लू के ओटीटी प्लेटफार्म पर जाकर देख सकते हैं।

सिसकियां सीजन 3 (Siskiyan Season 3)

इस वेब सीरीज के तीसरे सीजन को 2 दिसंबर को रिलीज़ किया जाएगा। सिसकियां के पलंगतोड़ शो के बाद, सिसकियां के दो और सीजन को उल्लू के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया गया है और अब सिसकियां के सीजन 3 को उल्लू के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ करना है। पलगंतोड़ सिसकियां के एपिसोड को खूब तारीफें मिली थीं और अब इसके सीजन 3 के ट्रेलर को खूब पसंद किया जा रहा है और दर्शक इंतज़ार कर रहे हैं। प्रिया गामरे एक बार फिर से इस सीजन में दिखने वाली हैं। प्रिया गामरे ने शहद, मटकी, चरमसुख इस तरह के तमाम शो में काम किया है।

इश्कियापा पार्ट 2 (Ishqiyapa Part 2)

हाल ही में इस शो को उल्लू के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया गया है। इस सीरीज में काम कर रही दोनों ही कलाकार बहुत खूबसूरत हैं और फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। शिवांगी रॉय जिन्होंने उल्लू पर मौजूद तमाम ओटीटी शो में काम किया है इसमें भी नज़र आने वाली है। इश्कियापा के दूसरे पार्ट का ट्रेलर मौजूद है जिसे आप देख सकते हैं। इसके अलावा इस सीरीज को भी रिलीज़ कर दिया गया है। तो अगर अब तक आपने उल्लू ऐप के इस शो को नहीं देखा है तो अब आप इसे जरूर देख सकते हैं।

आई लव यू (I love You)

आई लव यू को उल्लू ऐप पर रिलीज़ होना है। लेकिन काफी समय से इसकी तारीख टालते जा रही है। दिसंबर के महीने में इस हो को रिलीज़ किया जा सकता है। इसमें आपको रौशनी आहूजा देखने को मिलेगी जो मजबूरी वेब सीरीज में प्रिया गामरे के साथ देखने को मिली थी। इस सीरीज में देखने को मिलेगा कि एक आदमी को कई लड़कियों से प्यार होता है और उसे उन लड़कियों से सब कुछ मिल रहा होता है। लेकिन एक दिन उस आदमी की जिंदगी में कुछ ऐसा हो जाता है जो उसकी जिंदगी बदल देता है। जल्द ही इसे उल्लू ओटीटी पर रिलीज़ किया जाएगा।

जबरन (Jabran)

इस सीरीज को 29 नवंबर को रिलीज़ किया जाएगा। इस सीरीज में डोना मुंशी देखने को मिलेंगी। डोना मुंशी की अलग फैन फॉलोविंग है और दर्शक उन्हें पसंद करते हैं। इस सीरीज में उनके साथ माही खान भी देखने को मिलेगी। इस सीरीज में एक पत्नी अपने पत्नी को खुश करने के लिए इंटरनेट पर तरीका ढूंढती है। अब ये लड़की ऐसा करने में कैसे सफल होती है, फिल्म में वही दिखाने की कोशिश की गई है। माही खान बोल्ड सीन की भूमिका निभाने में फेमस हैं ऐसे में इस सीरीज में भी दर्शकों को जरूर खास देखने को मिलने वाला है।