मनोरंजन
Urfi Javed: उर्फी ने दिया हिंदू संस्कृति पर ज्ञान, कहा- पहले महिलाओं को अपनी पसंद के कपड़े पहनने की..
Urfi Javed: उर्फी को अपने अतरंगी पोशाक की वजह से आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है। हालांकि, इस बीच कुछ लोग सपोर्ट भी करते हैं, लेकिन अभी उर्फी की जिंदगी में आलोचकों की फेहरिस्त कुछ ज्यादा ही लंबी है।
नई दिल्ली। अपनी अतरंगी पोशाक को लेकर उर्फी जावेद हमेशा सुर्खियों में बनी ही रहती हैं। उनका अलहदा अंदाज हमेशा ही लोगों का ध्यान उनकी ओर आकर्षित करता है। जिसका कुछ लोग विरोध करते हैं, तो कुछ समर्थन भी। बीते दिनों रेपर और सिंगर हनी सिंह ने भी उर्फी जावेद का सपोर्ट किया था। उन्होंने अपने बयान में कहा था कि मैं उस बच्ची से बहुत प्रभावित हुआ हूं। मुझे लगता है कि हमारी देश की लड़कियों को उससे कुछ सीखना चाहिए। जिस तरह उसमें हर मसले को लेकर खुलकर बोलने और अपने तरीके से जीवन जीने की चाह है, उसका मैं कायल हूं। बता दें कि बीते दिनों हनी सिंह अपने बयान को लेकर सुर्खियों में आए थे। उधर, उर्फी को लोगों के सपोर्ट के साथ-साथ विरोध का भी सामना करना पड़ा था। वहीं, अब उर्फी अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियों में आई हैं। आइए, आपको बताते हैं कि उन्होंने अपने ट्वीट में क्या कुछ कहा है।
This is how ancient Hindu women used to dress . Hindus were liberal , educated , women were allowed to choose their clothes , actively participated in sports, politics . They were sex and females body positive people. Go learn about Bhartiya Sanskriti first. pic.twitter.com/IeH1tHcEFG
— Uorfi (@uorfi_) January 14, 2023
दरअसल, उर्फी ने अपने ट्वीट में कहा कि इस तरह प्राचीन हिंदू महिलाएं कपड़े पहनती थीं। हिंदू उदार, शिक्षित थे, महिलाओं को अपने कपड़े चुनने की अनुमति थी, खेल, राजनीति में सक्रिय रूप से भाग लिया। वे सेक्स और फीमेल बॉडी पॉजिटिव लोग थे। पहले भारतीय संस्कृति के बारे में जानें। बता दें कि अभी उर्फी का यह ट्वीट अभी खासा सुर्खियों में है। जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। आगे हम आपको उर्फी के ट्वीट पर आई लोगों की पूरी प्रतिक्रियाओं के बारे में विस्तार से बताएंगे, लेकिन आइए उससे पहले जरा यह जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर उर्फी ने यह किस परिपेक्ष्य में किया है।
अमूमन, उर्फी को अपने अतरंगी पोशाक की वजह से आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है। हालांकि, इस बीच कुछ लोग सपोर्ट भी करते हैं, लेकिन अभी उर्फी की जिंदगी में आलोचकों की फेहरिस्त कुछ ज्यादा ही लंबी है, लेकिन उर्फी लोगों की आलोचनाओं की परवाह किए बगैर अपने तरीके से अपनी जिंदगी जीना पसंद करती है। उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि लोग उनके बारे में क्या कहते हैं। पूर्व में कई ऐसे वीडियो भी प्रकाश में आ चुके हैं जिसमें वो अपने पोशाक पर कमेंट करने वाले लोगों की बैंड बजाती हुई देखी जा चुकी हैं।
बहरहाल, बिग बॉस से फेमस हुई उर्फी जावेद ने संभवत: अपने ट्वीट के जरिए ऐसे लोगों को आईना दिखाने की कोशिश की है और उन्हें लगे हाथों भारतीय संस्कृति का ज्ञान अर्जित करने की भी हिदायत दे डाली है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में इस मसले पर उर्फी का क्या रिएक्शन रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम