
नई दिल्ली। ”राम मिलाई जोड़ी, एक काना एक कोढ़ी” की कहावत आज सच होती दिखाई दे रही है। अरे नहीं समझे… जी हम बात कर रहे हैं सोशल मीडिया पर हमेशा छाये रहने वाले दो फैशन इन्फ्लुएंसर उर्फी जावेद और Orry की। चौंक गए न… लेकिन अभी जो हम आपको बताने जा रहे हैं उससे आप और भी ज्यादा चौंकने वाले है। जी हां, अपने अतरंगी फैशन के लिए हमेशा dislike की जाने वाली उर्फी जावेद, अपने जूतों से लेकर फोन कवर तक की स्टाइलिंग के लिए मशहूर ओरी को लाइक करने लगी हैं। इतना ही नहीं बात तो यहां तक पहुंच गई कि लोगों ने ओरी और उर्फी की जोड़ी को Made for each other का तमगा भी पहना दिया है। तो चलिए जानते हैं पूरा माजरा…
View this post on Instagram
उर्फी जावेद ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान मीडिया से बात करते हुए खुलासा किया कि वो ओरी को लाइक करती हैं। दरअसल, उर्फी को पिछले कुछ दिनों से ओरी के साथ पार्टी करते हुए देखा जा रहा था, ऐसे में जब उनसे ओरी के बारे में सवाल किया गया तो उर्फी ने बताया कि ओरी उनका बहुत अच्छा दोस्त है। ओरी के बारे में बात करते हुए उर्फी ने कहा कि- ”ओरी सबकी बहुत इज्जत करते हैं। वो बहुत स्वीट हैं, बहुत अच्छे इंसान हैं i love orry. चाहे अंबानी हो या मैं हूं, मैंने उनको हमेशा लोगों को इमेंस रिस्पेक्ट और प्यार के साथ ट्रीट करते देखा है। जब मैं उनके साथ होती हूं वो मुझे पूरी अटेंशन देते हैं i like him.” हालांकि यहां क्लियर कर दें कि उर्फी ने ओरी की तारीफ बतौर दोस्त की है।
अब भले उर्फी ने ओरी की बतौर दोस्त तारीफों के पुल बांधें हों लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने उर्फी और ओरी की मौज काट ली है। एक यूजर ने इस वीडियो पर लिखा है- ”ये दोनों एक ही टाइप के क्यों हैं?” एक अन्य यूजर ने लिखा है- ”Made for eachother” दूसरे यूजर ने लिखा- ”दोनों शादी कर लो मस्त जोड़ी है।” एक ने यूजर ने लिखा- ”Send both of them on the moon” लोगों ने इसी तरह एक से बढ़कर एक मजेदार कमेंट किये हैं। बहरहाल आपको बता दें कि फ़िलहाल उर्फी और ओरी बस गुड फ्रेंड्स हैं।