नई दिल्ली। इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद अपने अतरंगी कपड़ों के लिए लाइमलाइट में बनी ही रहती है। उर्फी अक्सर ऐसे कपड़े पहनती है जिसको देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। कई बार इन्हें इनके कपड़ों को लेकर ट्रोल भी किया जाता है लेकिन उर्फी को इससे खास फर्क नहीं पड़ता और वह समय-समय पर ट्रोलर्स को जवाब भी देती है। उर्फी ने बोरे का, टिशू पेपर का हर चीज के आउटफिट बनाए है जो आम आदमी की सोच से भी परे है। अब उर्फी एक बार फिर से अपने कपड़ों को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आई है। उनके अजीब कपड़े को देख लोग उनकी आलोचना कर रहे है।
View this post on Instagram
उर्फी जावेद के अतरंगी कपड़े
दरअसल, उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वह अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर साझा करती रहती है। उर्फी जावेद अभी हाल ही में ब्लैक आउटफिट में स्पॉट हुई। इनकी ये ड्रेस हर तरफ से कटी-फटी दिखाई दे रही है। इस अटायर के साथ उर्फी ने बालों में बन बनाया है जो कि उनके लुक को कंपलीट कर रहा है। इसके अलावा उर्फी ने ब्लैक हील्स भी कैरी किए है। इन्फ्लुएंसर के इस लुक को देखकर हर कोई अपनी-अपनी टिप्पणी दे रहा है।
यूजर्स ने किया ट्रोल
आपको बता दें कि उर्फी का यह आउटफिट क्लोदिंग ब्रांड ईस्टर मानस का है। उर्फी के इस आउटफिट पर लोग उनकी जमकर निंदा कर रहे है। एक यूजर ने लिखा इसको अफ्रीका के जंगलो में होना चाहिए ये उसी जगह है उन आदिवासियों से काफी मिलती है कुंभ के मेले में बिछड़ गई होगी। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा आ थू।
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा अबे इस भिखारी को कोई भगाओ यहां से। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा आ गई भिखमंगी कोई चिल्लर दे दो यार इसको। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा लो आ गई बेशर्म।