नई दिल्ली।क्रिकेटर ऋषभ पंत को लेकर बीटाउन और साउथ एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अक्सर सोशल मीडिया यूजर्स के हत्थे चढ़ जाती हैं लेकिन इस बार वो किसी और वजह से लोगों के निशाने पर आ गई हैं। यूजर्स का ये तक कहना है कि एक्ट्रेस में खूबसूरती के अलावा दिमाग भी नहीं है। बता दें कि ये सारा रायता एक ट्वीट की वजह से फैला है, जिसे एक्ट्रेस ने देर शाम किया था। बस उसी ट्वीट की वजह से यूजर्स उर्वशी का मजाक बना रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि ट्वीट में क्या है।
why stop at chief minister ? give him a post of prime minister too… pic.twitter.com/XJLfteXy3w
— Dinesh Reddy (@dineshysrcp) July 27, 2023
Self proclaimed Miss Universe mass ? ???
Avenging the team by putting film plot n then trolling the hero as CM. Way to go…
? ? ? https://t.co/FiQ69JoZGh— gaya3 ? (@Chippz_z) July 27, 2023
एक्टर को बताया सीएम
बॉलीवुड में कम और साउथ में उर्वशी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस रजनीकांत और पवन कल्याण के साथ काम कर रही हैं। उर्वशी की एक फिल्म पवन कल्याण के साथ कर रही हैं, जो आज रिलीज हो चुकी है। बस इसी फिल्म को लेकर एक्ट्रेस ने ऐसा ट्वीट कर दिया कि लोग मजबूर हो गए उनका मजाक उड़ाने के लिए। उर्वशी ने लिखा- आंध्र प्रदेश के सम्मानित मुख्यमंत्री @पवन कल्याण के साथ स्क्रीन साझा करने में खुशी हुई । हमारी फिल्म #BroTheAvatar कल 28 जुलाई को दुनिया भर में रिलीज होगी। फिल्म की कहानी एक अहंकारी शख्स की है जिसे मौत के बाद अपने जीवन की गलतियां सुधारने का मौका मिलता है।
Cheif Minister ah?❤
— PEAK Tollywood (@peaktwood) July 27, 2023
Congratulations @PawanKalyan, would love to see you occupy that seat very soon…. Am sure #AndhraPradesh would benefit from a selfless leader like you
— Srikanth ??♂️?️? (@ExplorebyRoad) July 28, 2023
Dear Urvashi Rautela, I regret to inform you that Mr. @PawanKalyan , president of #Janasena, is not our Chief Minister. Due to the wrongdoings of our ancestors or sins committed by us in previous generations, Mr. #JaganMohanReddy is the Chief Minister of Andhra Pradesh. He is…
— Galli 2 Delhi (@galli2delhi) July 27, 2023
यूजर्स ने दिया ज्ञान
ट्वीट के बाद यूजर्स एक्ट्रेस को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं और थोड़ा सोच समझ कर लिखने की सलाह दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- बधाई हो…@पवन कल्याण…मैं आपको जल्द ही उस सीट पर बैठा हुआ देखना पसंद करूंगा… मुझे यकीन है कि आप जैसे निस्वार्थ नेता से #आंध्रप्रदेश को फायदा होगा। एक दूसरे यूजर ने लिखा- प्रिय उर्वशी रौतेला, मुझे आपको यह बताते हुए खेद हो रहा है कि श्रीमान…@पवन कल्याण #जनसेना के अध्यक्ष हमारे मुख्यमंत्री नहीं हैं. हमारे पूर्वजों के गलत कार्यों या पिछली पीढ़ियों में हमारे द्वारा किए गए पापों के कारण, श्री #जगनमोहनरेड्डी आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। वह भारत के सबसे अमीर मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने 16 महीने जेल में बिताए हैं..।