newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Urvashi Rautela: पवन कल्याण को लेकर ट्वीट कर बुरी फंसी उर्वशी रौतेला, एक्टर को बताया CM, अब यूजर्स ने दे दिया ज्ञान

Urvashi Rautela: बॉलीवुड में कम और साउथ में उर्वशी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस रजनीकांत और पवन कल्याण के साथ काम कर रही हैं। उर्वशी की एक फिल्म पवन कल्याण के साथ कर रही हैं, जो आज रिलीज हो चुकी है। बस इसी फिल्म को लेकर एक्ट्रेस ने ऐसा ट्वीट कर दिया कि लोग मजबूर हो गए उनका मजाक उड़ाने के लिए।

नई दिल्ली।क्रिकेटर ऋषभ पंत को लेकर बीटाउन और साउथ एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अक्सर सोशल मीडिया यूजर्स के हत्थे चढ़ जाती हैं लेकिन इस बार वो किसी और वजह से लोगों के निशाने पर आ गई हैं। यूजर्स का ये तक कहना है कि एक्ट्रेस में खूबसूरती के अलावा दिमाग भी नहीं है। बता दें कि ये सारा रायता एक ट्वीट की वजह से फैला है, जिसे एक्ट्रेस ने देर शाम किया था। बस उसी ट्वीट की वजह से यूजर्स उर्वशी का मजाक बना रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि ट्वीट में क्या है।

एक्टर को बताया सीएम

बॉलीवुड में कम और साउथ में उर्वशी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस रजनीकांत और पवन कल्याण के साथ काम कर रही हैं। उर्वशी की एक फिल्म पवन कल्याण के साथ कर रही हैं, जो आज रिलीज हो चुकी है। बस इसी फिल्म को लेकर एक्ट्रेस ने ऐसा ट्वीट कर दिया कि लोग मजबूर हो गए उनका मजाक उड़ाने के लिए। उर्वशी ने लिखा- आंध्र प्रदेश के सम्मानित मुख्यमंत्री @पवन कल्याण के साथ स्क्रीन साझा करने में खुशी हुई । हमारी फिल्म #BroTheAvatar  कल 28 जुलाई को दुनिया भर में रिलीज होगी। फिल्म की कहानी एक अहंकारी शख्स की है जिसे मौत के बाद अपने जीवन की गलतियां सुधारने का मौका मिलता है।

यूजर्स ने दिया ज्ञान

ट्वीट के बाद यूजर्स एक्ट्रेस को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं और थोड़ा सोच समझ कर लिखने की सलाह दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- बधाई हो…@पवन कल्याण…मैं आपको जल्द ही उस सीट पर बैठा हुआ देखना पसंद करूंगा… मुझे यकीन है कि आप जैसे निस्वार्थ नेता से #आंध्रप्रदेश को फायदा होगा। एक दूसरे यूजर ने लिखा- प्रिय उर्वशी रौतेला, मुझे आपको यह बताते हुए खेद हो रहा है कि श्रीमान…@पवन कल्याण #जनसेना के अध्यक्ष हमारे मुख्यमंत्री नहीं हैं. हमारे पूर्वजों के गलत कार्यों या पिछली पीढ़ियों में हमारे द्वारा किए गए पापों के कारण, श्री #जगनमोहनरेड्डी आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। वह भारत के सबसे अमीर मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने 16 महीने जेल में बिताए हैं..।