newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

#UrvashiRautela: ऋषभ पंत का हाल-चाल लेने पहुंची उर्वशी रौतेला! शेयर की अस्पताल की फोटो तो यूजर्स ने सुनाई खरी-खोटी

#UrvashiRautela: उर्वशी ने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल का बाहर से लिया हुआ फोटो शेयर किया है, हालांकि ये कहा नहीं जा सकता है कि वो ऋषभ पंत से मिलने गई भी हैं या नहीं।

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और क्रिकेटर ऋषभ पंत के बीच की जंग जगजाहिर है। जहां उर्वशी का कहना था कि ऋषभ पंत उनसे छिप छिपकर मिलने आते थे, वहीं क्रिकेटर का कहना था कि उर्वशी बेवजह उनके पीछे पड़ी थी। खैर ये पुरानी बातें हैं। क्रिकेटर एक्सीडेंट के बाद से ही अस्पताल में भर्ती हैं और उन्हें फिलहाल इंफेक्शन के चलते कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में शिफ्ट कराया गया है। इसी बीच ऋषभ का हाल चाल जानने के लिए उर्वशी रौतेला उनसे मिलने के लिए अस्पताल पहुंची है। उन्होंने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल का फोटो शेयर किया है। हालांकि यूजर्स ने उसे चीप पब्लिसिटी स्टंट करार दिया है।

क्या दिखाना चाहती हैं एक्ट्रेस?

उर्वशी ने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल का बाहर से लिया हुआ फोटो शेयर किया है, हालांकि ये कहा नहीं जा सकता है कि वो ऋषभ पंत से मिलने गई भी हैं या नहीं। लेकिन फोटो देखकर यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि वो क्रिकेटर का हाल-चाल जानकर आई हैं। क्रिकेटर इसी अस्पताल में भर्ती हैं और ऐसे में उसी अस्पताल की फोटो शेयर कर एक्ट्रेस क्या साबित करना चाहती हैं, ये समझ से परे हैं। यूजर्स भी अस्पताल की फोटो देखकर हैरान और परेशान हैं।

 

यूजर्स ने लगाई क्लास

एक यूजर ने उर्वशी की पोस्ट की गई अस्पताल की फोटो शेयर कर लिखा-यह केवल मानसिक उत्पीड़न है या उसे मनोचिकित्सक की जरूरत है? अगर उसकी जगह #ऋषभपंत ने ऐसा कुछ किया होता तो वह सलाखों के पीछे होता और सब लोग तख्तियां लेकर चल रहे होते। क्या पुरुषों के पास अधिकार नहीं हैं?। एक दूसरे यूजर ने लिखा-भारत में, पुरुषों के पास जुनूनी महिलाओं के खिलाफ कोई सहारा नहीं है, यह अब और मज़ेदार नहीं है @उर्वशी रौतेला। ट्विटर पर यूजर्स एक्ट्रेस को खूब खरी खोटी सुना रहे हैं।गौरतलब है कि मीडिया गलियारों में कभी खबरें थी कि ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला रिश्ते में हैं। उर्वशी को हमेशा मैच के दौरान चियर करते हुए देखा गया था। हालांकि दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात नहीं की थी। हालांकि दोनों का झगड़ा हमेशा सुर्खियों में रहा।