
नई दिल्ली। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने इस साल अपना कान्स डेब्यू किया है। इस फेस्टिवल में कई सेलिब्रिटीज शामिल हुए थे। उर्वशी भी कई भारतीय सेलेब्स के साथ इस फंक्शन में पहुंची थीं। उर्वशी इस इवेंट के रेड कारपेट पर अपना जलवा बिखेरती हुई नजर आईं। हाल ही में उर्वशी ने दावा करते हुए कहा है कि हॉलीवुड के सुपरस्टार Leonardo DiCaprio ने कान्स 2022 में उनकी तारीफ की साथ ही उन्हें एक टैलेंटेड एक्ट्रेस के तौर पर शुभकामनाएं भी दी। उर्वशी ने एक इंटरव्यू के दौरान कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में Leonardo से मुलाकात के अपने अनुभव के बारे में बताते हुए कहा कि फिल्म टाइटैनिक के एक्टर से मिलना उनके लिए किसी सपने के पूरा होने जैसा था। उर्वशी ने बताया कि, ‘Leonardo DiCaprio से तारीफ पाकर मैं बेहद खुश थी। मेरे शब्द कम पड़ गए थे। मैं बहुत भावुक थी और अपनी आंखों में खुशी के आंसू महसूस कर पा रही थी।’
उर्वशी आगे कहती हैं कि, ‘ मुझे काफी शर्म आ रही थी, उन्होंने एक बहुत ही टैलेंटेड एक्ट्रेस के रूप में मेरी तारीफ की। अगले दिन सुबह मैं खुद को चुटकियां काटते हुए उठी हूं। मुझे उस पल पर यकीन नहीं हो रहा था। उर्वशी रौतेला का ये बयान सामने आने के बाद लोगों ने उनकी बात मानने से इंकार कर दिया। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर लोग उन्हें उनके झूठ को लेकर ट्रोल भी करने लगे। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘मैं वास्तव में उर्वशी रौतेला की इज्जत करता हूं, क्योंकि उन्हें इस बात की परवाह नहीं है कि वो झूठ बोल रही हैं। वो बस झूठ बोल देती हैं।’ एक दूसरे यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘Leonardo ने जरूर ‘वर्जिन भानुप्रिया’, ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’, ‘हेट स्टोरी 4’, ‘पागलपंती’ जैसी फिल्मों में उर्वशी रौतेला की शानदार परफॉरमेंस देखी होगी।’ कई लोगों का कहना है कि Leonardo कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में शामिल ही नहीं हुए थे, क्योंकि रेड कारपेट पर किसी ने भी उन्हें वॉक करते नहीं देखा।
— ASH (@ashilikeit) May 26, 2022
leo is not even at cannes??? maybe news sites need to report that too https://t.co/4pyERFpDHe
— जोखिम trier (@MrNarci) May 26, 2022
yeah bro, #LeonardoDiCaprio definitely watched #UrvashiRautela‘s stellar performances in Virgin Bhanupriya, Great Grand Masti, Hate Story 4, Pagalpanti et al, like totes ?✊ https://t.co/pcL75PDtrS
— PrayRona (@PrayRona_) May 26, 2022
yeah bro, #LeonardoDiCaprio definitely watched #UrvashiRautela‘s stellar performances in Virgin Bhanupriya, Great Grand Masti, Hate Story 4, Pagalpanti et al, like totes ?✊ https://t.co/pcL75PDtrS
— myth.of.sissypuss ? (@mythofsissypuss) May 26, 2022
— ?????? (@Barso_re_megha) May 26, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Leonardo DiCaprio को गुरुवार के दिन कान्स 2022 में एम्फार चैरिटी गाला में रॉबर्ट डी नीरो के साथ बातचीत करते हुए देखा गया था। इस दौरान दोनों एक-दूसरे के बगल में बैठे हुए थे। इस मौके पर Leonardo एक सिंपल काली शर्ट और एक काले रंग की बेसबॉल कैप पहने हुए नजर आए थे, जिससे उनका चेहरा काफी हद तक छिपा हुआ था। उर्वशी रौतेला की बात करें, तो साल 2015 में उन्होंने मिस डीवा यूनिवर्स का खिताब जीता था। उर्वशी ने 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में फॉरएवर यंग और एल्विस की स्क्रीनिंग को भी अटेंड किया था। उर्वशी को मुख्य रूप से उनकी बॉलीवुड फिल्म हेट स्टोरी 4 और वर्जिन भानुप्रिया के लिए जाना जाता है।