
नई दिल्ली। मिस यूनिवर्स 2022 को खिताब यूएसए की आर’बोनी गैब्रिएल के सिर सजा है। मिस यूनिवर्स 2021 रही हरनाज संधू ने आर’बोनी गैब्रिएल को ताज पहनाया है। बता दें कि मिस यूनिवर्स 2022 का ग्रैंड फिनाले का आयोजन न्यू ऑरलियन्स, यूएसए में किया गया है, जहां भारत की तरफ से 25 साल की दिविता राय थी, हालांकि ताज उनके सिर सज नहीं पाया। वेनेजुएला की डियाना सिल्वा फस्ट रनर अप रही जबकि सेकंड रनर अप डोमिनिकन रिपब्लिक रही।
इंडियन अवतार में दिखी हरनाज संधू
मिस यूनिवर्स 2022 बनने वाली आर’बोनी गैब्रिएल ताज पहनते हुए काफी इमोशनल नजर आईं। उनके चेहरे पर खुशी के भाव साफ देखे जा सकते हैं। मिस यूनिवर्स 2021 रही हरनाज संधू ने अपने हाथों से गैब्रिएल को ताज पहनाया। इस मौके पर हरनाज फुल इंडियन अटायर में नजर आईं। उन्होंने हैवी लहंगा चुन्नी कैरी किया था जिसके साथ उन्होंने हैवी ज्वेलरी भी पहनी थी। हरनाज इंडियन लुक में बहुत खूबसूरत लगी। वहीं भारत की तरफ से 25 साल की दिविता राय टॉप-5 की रेस से भी बाहर रही। वो इवनिंग गाउन राउंड में ही बाहर हो गई थी। उन्होंने पिंक गाउन पहनकर देश को रिप्रेजेंट किया था।
The new Miss Universe is USA!!! #MISSUNIVERSE pic.twitter.com/7vryvLV92Y
— Miss Universe (@MissUniverse) January 15, 2023
क्रिस्टल-एम्बेलिश्ड गाउन में दिखी आर’बोनी गैब्रिएल
मिस यूनिवर्स 2022 के फिनाले इवेंट में आर’बोनी गैब्रियल ने बेहद शानदार गाउन पहना था और बालों को बेहतरीन तरीके से स्टाइल किया था। उन्होंने ब्लू कलर का क्रिस्टल-एम्बेलिश्ड गाउन पहना था जिसमें वो बेहद खूबसूरत लगी। बता दें कि इस बार की मिस यूनिवर्स को नया ताज पहनाया गया है। पहले पिछली मिस यूनिवर्स का ताज ही नई मिस यूनिवर्स को पहनाया जाता था लेकिन इस बार नया ताज बनवाया गया है जिसकी कीमत 49 करोड़ रुपये हैं।