नई दिल्ली। बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत और उनके पति आदिल दुर्रानी का सेंसेशन ड्रामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आदिल ने जेल से बाहर निकलने के बाद राखी सावंत पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं राखी की सबसे खास सहेली राजश्री ने भी उन्हें धोखा दे दिया। राजश्री ने भी राखी पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनके पैसे का दुरुपयोग किया। राखी काफी समय से सारे आरोपों को नकार रही हैं। एक्ट्रेस अपने मन की शांति के लिए अपना पहला उमराह करने मक्का-मदीना गई है। अब वहां से राखी ने अपना एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वो फूट-फूटकर रो रही हैं।
View this post on Instagram
फूट-फूटकर रोती दिखीं राखी सावंत
राखी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला है, जिसमें वो मक्का-मदीना के पवित्र परिसर में दिख रही हैं। वीडियो में राखी फूट-फूटकर रो रही हैं और बता रही हैं कि वो आदिल के आरोपों से कितनी दुखी हैं। वीडियो में राखी कह रही हैं- मेरे पर झूठे इल्जाम लगाए जा रहे हैं…।मैं कहा जाऊं..सब मिलकर झुंड बनाकर मुझ पर आरोप पर आरोप लगा रहे हैं…मैं कहां जाऊं…। तभी एक महिला वीडियो में दिखती है, जो राखी को ये कहकर चुप कराने की कोशिश करती हैं कि मुबारक हो आपको..आप मुसलमान बन गईं। मैंने आपकी वीडियो देखी हैं..कितनी बड़ी खुशकिस्मती मिली है आपको।
View this post on Instagram
राखी ने जारी किया वीडियो
एक दूसरी वीडियो में राखी कहती है कि मैं क्या करूं, तुम ने मुझसे झूठी शादी की..बॉलीवुड में स्टार बनने के लिए। या-अल्लाह मेरे साथ न्याय हो। एक औरत की जिंदगी बर्बाद कर दी इसने।मैं आपके पास आईं हूं फरियाद लेकर, मुझे न्याय दिलाओ मेरे खुदा। बता दें कि पूरी वीडियो के दौरान राखी फूट-फूटकर रोती दिखती हैं। हालांकि यूजर्स को राखी का रोना नौटंकी लग रहा है और वो राखी के ओवर एक्टिंग के 50 रुपये काटने के लिए कह रहे हैं। वीडियो को देखकर कोई भी यूजर राखी को सपोर्ट नहीं कर रहा है।