नई दिल्ली।अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं। एक्टर की लगभग हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप हो रही हैं। हालिया रिलीज सेल्फी भी बड़े पर्दे पर पिट गई। इससे पहले ‘बच्चन पांडे,रक्षा बंधन’, राम सेतु जैसी फिल्में अपना बजट भी नहीं निकाल पाई। इसके बावजूद एक्टर की झोली में फिल्मों की कोई कमी नहीं हैं, वो बैक-टू-बैक लगातार फिल्में कर रहे हैं। अब अक्षय साउथ फिल्म ‘सोरई पोत्रू’ का हिंदी रीमेक लेकर आने वाले हैं। ऐसे में यूजर्स ने एक्टर को ट्रोल कर दिया कि इतनी फ्लॉप फिल्मों के बाद ब्रेक तो बनता है। तो चलिए जानते हैं कि यूजर्स ने क्या-कुछ कहा।
यूजर्स ने लगाई क्लास
अक्षय कुमार ने कल खुद सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी कि वो फिल्म ‘सोरई पोत्रू’ के रीमेक में दिखने वाले हैं। हालांकि अभी रीमेक फिल्म का हिंदी नाम सामने नहीं आया है। पोस्ट सामने आते ही यूजर्स ने एक्टर को सलाह देनी शुरू कर दी कि वो अब थोड़ा आराम करें। एक यूजर ने लिखा- अरे भाई 1-2 साल रुक कर देखकर, कोई ढंग की अच्छी सी फिल्म बना लो..। बार-बार फ्लॉप होने चले आते हो। हम तो थक गए हैं, बार-बार तुमको देखकर। एक दूसरे यूजर ने लिखा- हर बार रीमेक की क्यों, हम रीमेक देख-देखकर थक गए हैं सर, कुछ ओरिजिनल कंटेंट मिलेगा या नहीं।
View this post on Instagram
ओटीटी की तरफ बढ़े अक्षय कुमार
एक अन्य यूजर ने लिखा- ब्रो अब तुम 10-20 साल का ब्रेक ले लो..। वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि अक्षय कुमार का ये हाल राजनीति में जरूरत से ज्यादा घुसने की वजह से हुआ हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- राजनीति में जाने के बाद स्टारडम खोने का परफेक्ट उदाहरण हैं अक्षय कुमार। इस तरह के तमाम कमेंट्स आपको सोशल मीडिया पर देखने के लिए मिल जाएंगे। गौरतलब है कि एक्ट्रेस बड़े पर्दे के साथ-साथ ओटीटी पर भी फिल्में रिलीज कर रहे हैं। पहले कठपुतली फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया गया था और अब ओह माय गॉड-2 ओटीटी पर रिलीज हो सकती हैं।