newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

#PriyankaChopra: प्रियंका की बेटी मालती का चेहरे देख एक्साइटेड हुए यूजर्स, किसी को लगी सुपर क्यूट तो किसी ने बताया बिस्किट का ब्रांड

#PriyankaChopra: प्रियंका मालती को लेकर हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम स्टार अवॉर्ड इवेंट में पहुंची थी, जहां तीनों जोनस ब्रदर्स को अवार्ड से नवाजा गया। अपने पापा के अवॉर्ड फंक्शन में मालती भी नजर आई और एक्ट्रेस ने बेटी का चेहरा नहीं छिपाया

नई दिल्ली। बी टाउन की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार और विश्व स्तर पर सामाजिक काम करने वाली अदाकारा प्रियंका चोपड़ा किसी न किसी चीज को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। सिंगर निक जोनस से शादी करने के बाद से ही एक्ट्रेस विदेश में रह रही हैं और काम के मामले में भी वहां पैर जमा चुकी हैं। एक्ट्रेस की एक प्यारी बेटी भी है जो 1 साल की हो चुकी है। हालांकि अभी तक प्रियंका ने बेटी मालती मैरी का चेहरा दुनिया से छिपाकर रखा था लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस ने बेटी का चेहरा दिखा गया है। इस वक्त प्रियंका सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं और यूजर्स मालती की क्यूटनेस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

पहली बार दिखाया मालती का चेहरा

प्रियंका मालती को लेकर हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम स्टार अवॉर्ड इवेंट में पहुंची थी, जहां तीनों जोनस ब्रदर्स को अवार्ड से नवाजा गया। अपने पापा के अवॉर्ड फंक्शन में मालती भी नजर आई और एक्ट्रेस ने बेटी का चेहरा नहीं छिपाया।

 

मालती की फोटोज सामने आते ही यूजर्स अलग-अलग तरह का रिएक्शन दे रहे हैं। कोई मालती की क्यूटनेस पर दिल हार बैठा हो तो कुछ यूजर्स ये पता लग रहे हैं कि मालती आखिर किस पर गई हैं । हालांकि कुछ यूजर्स को मालती का नाम पसंद नहीं आ रहा है। वो मालती का नाम बिस्किट ब्रांड से कंपेयर कर रहे हैं।

 

मालती को बताया बिस्किट का ब्रांड

एक यूजर ने लिखा- पहली बार मालती को देखा और अच्छा लगा। मालती की तो नजर उतार लेनी लेनी चाहिए। वहीं एक यूजर ने लिखा कि मालती प्रियंका चोपड़ा पर नहीं बल्कि प्रियंका पर गई हैं। वहीं एक यूजर ने कहा कि मालती का रंग भले ही निक पर गया है लेकिन उसका चेहरा प्रियंका पर गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

हालांकि कुछ यूजर्स का कहना है कि प्रियंका मालती की सगी मां नहीं है, क्योंकि उन्होंने मालती को जन्म नहीं दिया है। बता दें कि मालती को सरोगेसी की मदद से जन्म दिया गया है और वो प्री-मैच्योर बच्ची हैं, जिनका जन्म 7 महीने में ही हो गया था।