newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Deepika Padukone-Hrithik Roshan chemistry: “याद दिलाओ इनको कि ये शादीशुदा हैं…”, दीपिका-ऋतिक के अंतरंग सीन देख घूमा यूजर्स का दिमाग

Deepika Padukone-Hrithik Roshan chemistry: हालांकि कुछ यूजर्स ने दीपिका की तारीफ भी की है और ऋतिक के साथ उनकी केमिस्ट्री को सुपरहॉट बताया। एक यूजर ने लिखा- दोस्तों ये केमिस्ट्री काफी हॉट है

नई दिल्ली। मच अवेटेड फिल्म ‘फाइटर’ (Fighter) का टीजर रिलीज हो चुका है और आते ही सोशल मीडिया पर गोते खा रहा है। टीजर को पसंद और ट्रोल करने के यूजर्स के पास कई वजह हैं लेकिन सोशल मीडिया पर सबसे चर्चा दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की केमिस्ट्री की हो रही है। छोटे से टीजर में कई ऐसे सीन्स हैं, जिन्हें देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि जो बात दीपिका ने कॉफी विद करण में कही थी, वो सच निकली। उन्होंने कहा था कि ऑन स्क्रीन ऋतिक रोशन के साथ उनकी धमाकेदार केमिस्ट्री होती है और अब सीन्स भी चीख-चीख ये कह रहे हैं…हालांकि यूजर्स को दीपिका के सुपर बोल्ड सीन्स पसंद नहीं आ रहे हैं और यूजर्स उन्हें उनका मैरिटल स्टेटस याद दिला रहे हैं।

आग लगा रही दीपिका और ऋतिक की केमिस्ट्री

दीपिका और ऋतिक रोशन इस वक्त सोशल मीडिया पर छा चुके हैं, अपनी धमाकेदार केमिस्ट्री को लेकर..। हालांकि दीपिका को ट्रोल किया जा रहा है, उनके पिछले बयानों की वजह से। दीपिका ने कॉफी विद करण में अपने पास्ट रिलेशनशिप को लेकर बातचीत की थी और कहा था कि चाहे वो किसी के साथ भी हों..लेकिन उनके दिमाग में यहीं रहता था कि वो रणवीर सिंह के साथ कमिटेड हैं। हालांकि कुछ यूजर्स दोनों स्टार्स को फाइटर में देखकर खुश भी हैं। ऐसा पहली बार है, जब ऋतिक और दीपिका को एक फिल्म में देखा गया है।

कुछ यूजर्स ने किया ट्रोल

एक यूजर ने दीपिका पादुकोण की किसिंग फोटोज को पोस्ट कर लिखा- दीपिका के दिमाग में अभी भी रणवीर सिंह हैं। एक यूजर ने गुस्सा करते हुए लिखा कि दीपिका आजकल सारी फिल्मों में ही ऐसी दिख रही हैं। एक अन्य ने लिखा- कभी-कभी तो लगता है कि दीपिका को बता दूं कि अब वो शादीशुदा हैं….।

यूजर्स ने की दीपिका की तारीफ

हालांकि कुछ यूजर्स ने दीपिका की तारीफ भी की है और ऋतिक के साथ उनकी केमिस्ट्री को सुपरहॉट बताया। एक यूजर ने लिखा- दोस्तों ये केमिस्ट्री काफी हॉट है…। एक अन्य ने लिखा- जब भावनाओं को उभारने की बात आती है तो दीपिका पादुकोण जैसा कोई नहीं कर सकता…ये सिंगल फ्रेम ये साबित करता है कि वो वर्दी में, साफ़-सुथरी और सिर ऊँचा किए हुए है, यह उसके सभी प्रशंसकों के लिए एक उपहार है।