newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सुष्मिता सेन के बदले रूप को देखकर Users हुए दंग! Hormonal Imbalance या लाइफस्टाइल क्या है वजह?

Sushmita Sen Face: एक्ट्रेस को अपनी वेबसीरीज आर्या को प्रमोट करते हुए देखा गया लेकिन सबका ध्यान एक्ट्रेस के चेहरे पर टिक गया। यूजर्स तरह तरह के सवाल कर रहे हैं कि सुष्मिता के चेहरे को क्या हो गया है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) इन दिनों कई चीजों को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस की वेब सीरीज आर्या-3 का ट्रेलर आ चुका है, जिसका प्रमोशन एक्ट्रेस पूरी मेहनत के साथ कर रही हैं, जबकि दूसरी तरफ एक्ट्रेस ने अपने शादी के प्लान के बारे में खुलकर बात कर सबको चौंका दिया है लेकिन इन सब के इतर यूजर्स सुष्मिता की किसी और ही चीज को लेकर परेशान हैं और चिंता जता रहे हैं। यूजर्स को यकीन नहीं हो रहा है कि एक्ट्रेस के साथ अचानक कैसे ऐसा हो गया है। तो चलिए डिटेल में जानते हैं कि माजरा क्या है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)


सुष्मिता सेन का बदला चेहरा

हाल ही में एक्ट्रेस को अपनी वेबसीरीज आर्या को प्रमोट करते हुए देखा गया लेकिन सबका ध्यान एक्ट्रेस के चेहरे पर टिक गया। यूजर्स तरह तरह के सवाल कर रहे हैं कि सुष्मिता के चेहरे को क्या हो गया है। कोई कह रहा है कि बोटॉक्स कराया तो कोई कह रहा है कि सर्जरी कराई है। हालांकि एक्ट्रेस के साथ क्या हुआ है ये तो वहीं बता सकती हैं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47)


लेकिन हम आपको बता दें कि साल 2014 में एक्ट्रेस Hormonal Imbalance की दिक्कत से गुजरी थी। उस वक्त उनके शरीर में कोर्टिसोल बनना बंद हो गया था और शरीर बहुत कम कमजोर पड़ गया था। इस बीमारी से उभरने के लिए एक्ट्रेस ने स्टेरॉयड लिए थे और उसका सबसे ज्यादा निगेटिव असर एक्ट्रेस के चेहरे पर  पड़ा था और वो फूल गया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47)


क्या है  Hormonal Imbalance

बता दें कि Hormonal Imbalance आम लाइफस्टाइल डिजीज है, जिसमें शरीर में बन रहे हार्मोन या तो ज्यादा बनने लगते हैं या कम होने लगते हैं। ये हमारी सारी बॉडी को प्रभावित करता है और ऐसा होने पर शरीर बीमारियों का घर बन जाता है। 30 के बाद महिलाओं में ये समस्या बहुत ज्यादा देखी जाती है, ऐसे में ख्याल रखने की बहुत जरूरत होती है।