newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uunchai OTT Release Date: अमिताभ बच्चन की फिल्म ऊंचाई को ओटीटी पर कब और किस प्लेटफार्म पर देखें

Uunchai OTT Release Date: फिल्म को रिलीज़ हुए काफी लम्बा समय हो गया है। अब दर्शक इस फिल्म की ओटीटी रिलीज़ डेट की मांग कर रहे हैं। बहुत से दर्शकों ने इसे बड़े पर्दे पर देखा होगा लेकिन जिन्होंने इस फिल्म को बड़े पर्दे पर नहीं देखा है उनके लिए अब खुशखबरी है क्योंकि यहां हम बताएंगे कि आखिर कब ऊंचाई फिल्म ओटीटी पर रिलीज़ होगी ?

नई दिल्ली। सूरज बड़जात्या काफी समय बाद फिल्मों में लौटे हैं। इस बार उन्होंने दोस्ती पर एक अलग और नायाब फिल्म लेकर बॉक्स ऑफिस पर प्रस्तुत हुए हैं। इस फिल्म में बड़े-बड़े कलाकार जैसे अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, और बोमन ईरानी ने भूमिका निभाई है। रिलीज़ से पहले और रिलीज़ के बाद फिल्म की खूब प्रशंसा हुई है। लोगों ने इस फिल्म को एक इमोशनल और जीवंत फिल्म बताया है। इसके अलावा क्रिटिक की तरफ से भी फिल्म खूब सराही गई है। फिल्म को रिलीज़ हुए काफी लम्बा समय हो गया है। अब दर्शक इस फिल्म की ओटीटी रिलीज़ डेट की मांग कर रहे हैं। बहुत से दर्शकों ने इसे बड़े पर्दे पर देखा होगा लेकिन जिन्होंने इस फिल्म को बड़े पर्दे पर नहीं देखा है उनके लिए अब खुशखबरी है क्योंकि यहां हम बताएंगे कि आखिर कब ऊंचाई फिल्म ओटीटी पर रिलीज़ होगी ?

आप में से बहुत से दर्शक ओटीटी पर फिल्म ऊंचाई का इंतज़ार कर रहे होंगे। बहुत से दर्शक जिन्होंने फिल्म को सिनेमाघर में देख लिया है वो दोबारा से फिल्म को घर में बैठकर देखना चाहते हैं। तो आपको बतादें ऊंचाई फिल्म को अब आप घर में बैठकर देख सकते हैं क्योंकि आने वाली 6 जनवरी को फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म ज़ी 5 पर रिलीज़ कर दी जाएगी। इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा ने भी काम किया है। परिणीति चोपड़ा ने फिल्म में एक ट्रेवल गाइड की भूमिका निभाई है। परिणीति की इसी साल आई फिल्म कोड नेम तिरंगा बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी।

फिल्म रिलीज़ के लगभग एक महीने बाद परिणीति चोपड़ा ने बताया था कि ये फिल्म ओटीटी पर आने में वक़्त लगेगा और जो लोग फिल्म को ओटीटी पर देखना चाहते हैं उन्हें इंतज़ार करना पड़ेगा। इसलिए बेहतर यही है कि दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में जाकर देखें। इस फिल्म को दर्शकों की तरफ से प्यार तो मिला लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उतना तगड़ा बिजनेस नहीं कर पाई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 30 से 35 करोड़ रूपये का कारोबार किया जो कि बेहद कम है।

हालांकि इस फिल्म को बेहद न्यूनतम की स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया था। मेकर्स की तरफ से ये सोच थीं कि फिल्म को कम स्क्रीन पर रिलीज़ करेंगे और जनता की मांग बढ़ने के बाद फिल्म की स्क्रीन बढ़ाई जाएंगी। लेकिन अच्छे रिव्यू मिलने के बावजूद भी फिल्म का बॉक्स ऑफिस ठंडा पड़ा रहा। फिल्म ने अपने बजट के समानांतर ही बिजनेस किया। हालांकि फिल्म अच्छी थी और मेकर्स को अच्छे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की आशा थी। अब फिर ओटीटी प्लेटफार्म पर आने के लिए तैयार है जिसे 6 जनवरी से आप ज़ी5 पर देख सकते हैं।