
नई दिल्ली। ऊंचाई (Uunchai) फिल्म सिनेमाघर में रिलीज़ हो गई है। दर्शकों और क्रिटिक ने फिल्म को खूब सराहा है। इस फिल्म को पहले दिन लिमिटेड स्क्रीन के साथ रिलीज़ किया गया है। शुरुआत में फिल्म को केवल 480 के करीब स्क्रीन मिले हैं। इस फिल्म का काफी लम्बे समय से इंतज़ार हो रहा था। फिल्म का निर्देशन सूरज बड़जात्या जैसे महान डायरेक्टर ने किया है। ऊंचाई को रिलीज़ से पहले सेलेब्स को दिखाया गया था जहां ज्यादातर सेलेब्स ने फिल्म की तारीफ की थी। फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन करीब 1 करोड़ 80 लाख रहा है। इस शनिवार और रविवार फिल्म के कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद है। बहुत से दर्शक जहां इस फिल्म को सिनेमाघर में देखना पसंद कर रहे हैं वहीं बहुत से दर्शक फिल्म ओटीटी रिलीज़ डेट भी जानना चाहते हैं यहां हम आपको ऊंचाई फिल्म की ओटीटी रिलीज़ (Uunchai OTT Release) डेट बताएंगे।
इस फिल्म को बीते शुक्रवार को रिलीज़ किया गया है और फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। ऐसे में ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस भी कर सकती है। इसलिए अभी ऊंचाई फिल्म की ओटीटी रिलीज़ (Uunchai OTT Release Date) की कोई संभावना नहीं है। कोई भी फिल्म जब सिनेमाघर में रिलीज़ होती है तो उसे ओटीटी पर रिलीज़ होने में करीब 1 से 2 महीने का वक़्त लगता है। ऐसे में ऊंचाई को भी ओटीटी पर रिलीज़ होने में एक महीना और एक महीना से अधिक का वक़्त लग सकता है। इसलिए बेहतर तो यही है कि इसे अभी सिनेमाघर में देख लिया जाए।
ऊंचाई फिल्म को ज़ी5 (Zee5) के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जाएगा। ज़ी5 पर ऊंचाई आपको दिसंबर के अंतिम सप्ताह में देखने को मिल सकती है। इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक दोनों ने पसंद किया है। ऐसे में फिल्म के लिए इतना इंतज़ार वाजिब नहीं होगा। आपको ये फिल्म सिनेमाघर में जाकर देखनी चाहिए। क्योंकि हम चाहे जितना भी ओटीटी पर फिल्मों और सीरीज को देख लें लेकिन असली मज़ा हमें बड़े पर्दे पर ही देखने पर आता है। लेकिन इसके बावजूद अगर आपको ओटीटी का इंतज़ार करना है तो दिसंबर के अंतिम सप्ताह में आप इसे ज़ी5 पर देख सकते हैं। अभी ऑफिसियल घोषणा नहीं हुई है लेकिन ये फिल्म ज़ी5 (Uunchai On Zee5) पर ही देखने को मिलेगी क्योंकि इसके ओटीटी राइट्स उसी के पास हैं।