newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Vaathi Vs Shehzada: कलेक्शन के मामले में धनुष की वाथी कार्तिक आर्यन की शहज़ादा से निकली आगे

Vaathi Vs Shehzada: हिंदी में शहज़ादा फिल्म का इंतज़ार काफी समय से हो रहा था वहीं दक्षिण भाषा फिल्मों में धनुष की फिल्म वाथी का भी बेशब्री से इंतज़ार हो रहा था। अगर दोनों फिल्म के बिजनेस की बात करें तो साउथ की फिल्म के आगे एक बार फिर हिंदी फिल्म का बिजनेस बिगड़ गया है। यहां हम इसी बारे में बात करने वाले हैं।

नई दिल्ली। कार्तिक आर्यन की फिल्म शहज़ादा 17 फरवरी को रिलीज़ हुई लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर वो बिजनेस नहीं कर पाई जिसकी उसे उम्मीद थी। कार्तिक आर्यन और कृति सेनन अभिनयकृत इस फिल्म में कार्तिक आर्यन मुख्य कलाकार के रूप में तो थे ही साथ ही साथ उन्होंने इस फिल्म को प्रोड्यूस भी किया है। वहीं साऊथ के फिल्मों की बात करें तो कल धनुष की कई दिनों से वेट की जाने वाली फिल्म वाथी जिसे सर टाइटल से भी बुला सकते है उसे भी कल रिलीज़ किया गया है। जहां हिंदी में शहज़ादा फिल्म का इंतज़ार काफी समय से हो रहा था वहीं दक्षिण भाषा फिल्मों में धनुष की फिल्म वाथी का भी बेशब्री से इंतज़ार हो रहा था। अगर दोनों फिल्म के बिजनेस की बात करें तो साउथ की फिल्म के आगे एक बार फिर हिंदी फिल्म का बिजनेस बिगड़ गया है। यहां हम इसी बारे में बात करने वाले हैं।

आपको बता दें धनुष की फिल्म वाथी और सर को भी मिले-जुले रिव्यू मिले हैं और कुछ क्रिटिक ने उसे पसंद किया है और कुछ ने नहीं किया है। लेकिन फिर भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 12 से 15 करोड़ रूपये का बिजनेस कर लिया है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला की मानें तो धनुष की तेलुगु भाषा में बनी इस फिल्म ने रिकॉर्ड बना दिया है। वाथी, धनुष की पहली तेलुगु फिल्म बनी है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 12 से 15 करोड़ रूपये का ग्रॉस बिजनेस किया है। इस हिसाब से अगर बात करें कार्तिक आर्यन की फिल्म शहज़ादा की तो उसने इस फिल्म के मुकाबले आधा बिजनेस ही किया है।

शहज़ादा फिल्म की कुल कमाई करीब 6 करोड़ रूपये के आसपास रही है। हालांकि ऐसा बताया जा रहा था कि फिल्म 7 से 8 करोड़ का बिजनेस कर सकती है लेकिन फिल्म मात्र 6 करोड़ रूपये के बिजनेस पर आकर रुक गई है। जबकि कार्तिक आर्यन ने दर्शकों को खुश करने के लिए रिलीज़ के पहले दिन में एक पर एक टिकट फ्री का गिफ्ट दिया लेकिन फिर भी दर्शक फिल्म के प्रति उतना उत्साहित नहीं दिखे। कार्तिक आर्यन की फिल्म का बिजनेस उनके एक पर एक टिकट फ्री होने के कारण बढ़ा भी है नहीं तो शायद फिल्म इतना बिजनेस भी नहीं कर पाती। अब जब ये ऑफर नहीं है और टिकट प्राइज़ सामान्य हैं तो बिजनेस पर असर पड़ सकता है।

धनुष की फिल्म के बारे में बात करें तो ये एक ऐसे टीचर की कहानी है जो अपने साथ काम करने वाली संयुक्त मेनन से प्यार करता है। इस फिल्म में आपको सोशल ड्रामा और कनफ्लिक्ट देखने को मिलता है। इसके अलावा एजुकेशन सिस्टम और सामजिक मुद्दों पर भी फिल्म बात करती है।