
नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने बीते रविवार को मौत को गले लगा लिया। फंदे से लटकता हुआ उनका शव मिला। हंसती खेलती हुई लड़की का इस तरह से मौत को अपनी आगोश में लपेट लेना बात कुछ हजम नहीं हो रही है। टीवी इंडस्ट्री में भी वैशाली ठक्कर के मौत से सनसनी का आलम है। किसी के लिए यह यकीन कर पाना कि एक्ट्रेस ने मौत को गले लगा लिया, मुश्किल है। इस बीच वैशाली का सुसाइड नोट भी प्रकाश में आया है, जिमसें उन्होंने अपनी मौत का जिम्मेदार अपने पूर्व प्रेमी राहुल को बताया है। बता दें कि राहुल के साथ पहले वैशाली रिलेशनशिप में थीं। राहुल एक बिजनेसमैन है और काफी रसूखदार भी बताया जाता है। राहुल अब परिणय सूत्र में बंध चुका है। ऐसे में वैशाली ठक्कर द्वारा राहुल को अपनी मौत का जिम्मेदार अपने सुसाइड नोट में बताना, पूरे मामले को नया एंगल देता हुआ नजर आ रहा है।
मालूम हो कि वैशाली की 20 अक्टूबर को शादी होने वाली थी। एक्ट्रेस की शादी मिथलेश से होने वाली थी, जो कि कैलीफॉर्निया में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, लेकिन शादी के चार दिन पहले वैशाली ने खुदकुशी कर ली। अपनी इस खुदकुशी की वजह का खुलासा वैशाली ने अपने सुसाइड नोट में किया है, जिसमें एक्ट्रेस ने कहा कि राहुल जो कि उसका भूतपूर्व प्रेमी था, वो वैशाली को परेशान करता था। उसे धमकीभरे लहजे में कहता था कि वो उसे शादी नहीं करने देगा और अगर वो शादी करेगी तो वो उसे परेशान करेगा। इतना ही नहीं, वैशाली ने अपने सुसाइड नोट में राहुल द्वारा खुद के रसूख का जिक्र किए जाने की भी बात कही है। एक्ट्रेस के सुसाइड नोट के मुताबिक, आज से दो साल पहले भी जब उसकी शादी किसी और से तय हुई थी, तो राहुल ने उसे बहुत परेशान किया था। उसे मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया था, जिसके बाद वो बहुत परेशान हो गई थी और जब वैशाली ने दो साल बाद अपनी नई जिंदगी शुरू करने का फैसला किया तो वो पुरानी खौफनाक यादें फिर से उसे परेशान करने लगीं।
यही नहीं, एक्ट्रेस के सुसाइड नोट के मुताबिक, इस बीच राहुल ने वैशाली को धमकी दी थी कि अगर वो मिथलेश से शादी करेगी तो वो उसे परेशान करेगा। वैशाली के सुसाइड नोट के मुताबिक, यह सबकुछ राहुल की पत्नी जानती थी, लेकिन उसने कभी-भी इसका खुलकर विरोध नहीं किया था, क्योंकि वह अपने पारिवारिक जीवन को बचाकर रखना चाहती थी। ऐसे में कुछ भी कहने से गुरेज ही करती थी, लेकिन वो भी अपनी पति के करतूतों से वाकिफ थी। वैशाली ने कहा कि पिछले दो सालों में मानसिक तौर पर बहुत प्रताड़ित हुई है और इसका सबका जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ राहुल है। बहरहाल, पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच में जुट चुकी है। अब ऐसे में यह पूरा मामला पुलिस की जांच के बाद क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन उससे पहले आप यह जान लीजिए कि आखिर वैशाली ठक्कर ने किस तरह अपने सुसाइड नोट में राहुल द्वारा खुद पर किए गए मानसिक प्रताड़ना को बयां किया है, जिससे परीचित होने के बाद आप मर्माहत हो जाएंगे।
वैशाली ने अपने सुसाइड नोट में क्या लिखा
बता दें कि टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने अपने सुसाइड नोट में सबसे पहले अपने माता पिता को याद करते हुए कहा कि मां..पाप..बस ना अब …बहुत परेशान हो लिए…आप लोग भी मेरे लिए और मैं भी खुद के लिए। सिर्फ मैं जानती हूं कि मैंने क्या जंग लड़ी है 2 सालों में राहुल नवलानी ने मेरे साथ क्या-क्या गलत नहीं किया..मैं बता भी नहीं सकती हूं।
किस तरह मेरा शोषण किया इमोशनली, फिजिकली अब्यूज किया और फाइनली उसने जो कहा था- मैं तेरी शादी नहीं होने दूंगा उसने वो किया। ध्यान रहे कि मामले की जांच के दौरान पुलिस के लिए वैशाली द्वारा लिखित यह सुसाइड नोट काफी सहायक सिद्ध हो सकता है।
अभी तक पुलिस द्वारा प्रकरण के संदर्भ में किसी भी प्रकार की सैद्धांतिक जांच शुरू नहीं हुई है। अब ऐसी स्थिति में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।