
नई दिल्ली। वैलेंटाइन वीक चल रहा है और कल 14 फरवरी को वैलेंटाइन वीक मनाया जाएगा। 7 फरवरी से 14 फरवरी तक लगातार हर दिन किसी न किसी दिन को इस वैलेंटाइन वीक पर मनाया गया है। कल 14 फरवरी को फाइनली वैलेंटाइन डे मनाया जाएगा। ऐसे में इस वैलेंटाइन डे कपल्स तरह से तरह अपने दिन को मनाते हैं। कुछ घूमने जाते हैं तो कुछ कहीं एक साथ समय बिताने के लिए जाते हैं तो कुछ मूवी देखने के लिए जाते हैं। ऐसे में हम आपके वैलेंटाइन डे को और भी खूबसूरत बनाने के लिए आपको कुछ ऐसी मूवी और सीरीज के बारे में बताने वाले हैं जो इस वैलेंटाइन आपके प्यार में मनोरंजन के साथ प्यार की एक और मिठास जोड़ देंगे। इस वैलेंटाइन अपने पार्टनर के साथ इन वेब सीरीज और मूवीज को देखने के बाद आपका प्यार और भी मजबूत हो सकता है तो चलिए आपको बताते ऐसी फिल्म और शो के बारे में।
Mismatched
आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। यह एक रोमांटिक कॉमेडी सीरीज है जिसमें आपको कॉलेज स्टूडेंट्स की कहानी देखने को मिलती है। कॉलेज स्टूडेंट्स जो एक दूसरे के प्यार में डूब जाते हैं। ये सीरीज कपल्स को आकर्षित करती है क्योंकि इसमें रिश्तों के बीच आने वाले उतार चढ़ाव दिखाया है। कि कैसे भरी उतार चढ़ाव के बीच अपने प्यार को ज़िंदा रखा जाता है। खास तौर से इस सीरीज को युवा कपल्स के लिए बनाया गया है ऐसे में आपको इसे भूलकर भी छोड़ना नहीं चाहिए।
Little Things
ये भी वैलेंटाइन पर देखी जाने वाली बेहतरीन सीरीज में से एक है। जो आपके लिए इस वैलेंटाइन पर देखी जाने वाली पहली पसंद में से एक होनी चाहिए। ये एक ऐसे कपल्स की कहानी जो लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहते हुए प्यार में पड़ जाते हैं और उसे मेंटेन रखने की कोशिश करते हैं। ये एक मस्ती भरी सीरीज है जो कपल्स के लिए एक अच्छा दिन मनाने के लिए उपयुक्त साधन है। नेटफ्लिक्स पर इसे देखा जा सकता है और इस वैलेंटाइन को और भी खास बनाया जा सकता है।
College Romance
ये एक कॉमेडी सीरीज है लेकिन एक कॉलेज के दोस्तों की कहानी है जिसमें प्यार, मोहब्बत, लड़ाई और कॉमेडी सबकुछ है। इसमें प्रेम-जीवन, दोस्ती-लड़ाई और रोमांस सभी रिश्ते देखने को मिलते हैं। इसे भी आप सोनी लिव पर देख सकते हैं। ये एक रोमांटिक कपल के लिए देखी जाने वाली एक अच्छी सीरीज बन सकती है क्योंकि इसमें कॉलेज में होने वाले रोमांस देखने को मिलता है। इस सीरीज को आप सोनी लिव पर देख सकते हैं।
Silent Love
यह एक मासूम लड़की की कहानी है जिसका दिल टूट जाता है क्योंकि उसका क्रश उसका धोखा दे देता है। जिसके बाद उसकी दुनिया और खराब हो जाती है। और उसका सामना एक गलत व्यक्ति से हो जाता है। उस लड़की की ये कहानी रोमांटिक के साथ इमोशनल भी है। ऐसे में आप इस सीरीज को भी देख सकते हैं जो आपको पॉकेट एफएम के प्लेटफार्म पर देखने को मिलती है।
Ye Rishta Kaisa Hai
ये एक ऐसी लड़की की कहानी है जिसकी शादी के दिन ही उसका दिल टूट जाता है। क्योंकि उसका पति उसे छोड़ किसी और लड़की के साथ चला जाता है। इसके बाद दिल टूटती दुल्हन एक दूसरे लड़के से मिलती है लेकिन वो उस लड़की से शादी करने के लिए तैयार नहीं होती है जबकि वो लड़का उसके साथ होना चाहता है और उससे एक मौका मांगता है। इसे भी आप पॉकेट एफएम पर देख सकते हैं।