
नई दिल्ली। टीवी सीरियल अनुपमा(TV Serial Anupama) में शाह हाउस में फिलहाल वनराज(Sudanshu Pandey) का राज चल रहा है क्योंकि अनुपमा (TV Serial Anupama) के जाने के बाद वनराज शाह इज बैक।सीरियल में सबसे ज्यादा प्रकोप वनराज का डिंपी(Nishi Saxena) पर देखने को मिल रहा है, जो उसे सांस तक नहीं लेने दे रहा है। वो नहीं चाहता है कि डिंपी किसी से भी दिल लगाए और पोते वंश को लेकर आए लेकिन पहली बार डिंपी वनराज पर भारी पड़ी है और वनराज को भागने पर मजबूर कर दिया है।
View this post on Instagram
साथ में मस्ती करते सुधांशु और निशी
भले ही सीरियल में डिंपी और वनराज(Nishi Saxena- Sudanshu Pandey) की नहीं पटती है लेकिन सेट पर अपने ससुर- बहू का रिश्ता भूलकर दोनों मस्ती कर रहे हैं। टीवी की डिंपी यानी निशी सक्सेना (Nishi Saxena- Sudanshu Pandey Reel) ने एक रील शेयर की है, जिसमें वो वनराज के साथ मस्ती करती दिख रही हैं। रील में डिंपी गाना गा रही हैं…बदली हुई सी मेरी अदा है, कुछ तो हुआ है कुछ हो गया है..। वनराज यानी सुधांशु पांडे कहते हैं- अच्छा है लेकिन गाकर बताएं…। डिंपी गाना दोबारा गाती हैं और डिंपी का बेसुरा गाना सुनकर वनराज कुर्सी छोड़कर भाग जाता है। वीडियो काफी फनी है और फैंस को भी वीडियो काफी पसंद आ रही है।
View this post on Instagram
डिंपी से डरकर भागा वनराज
वीडियो पर सभी लोग फनी इमोजी पोस्ट कर रहे हैं। अनुज कपाड़िया यानी गौरव खन्ना ने भी कमेंट किया और लिखा- ऐसे टैलेंट दुनिया को नहीं दिखाते हैं..छिपाकर रखते हैं। एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया- मेरे पास डिंपी और वनराज की गाने की वीडियो है, जो मैंने छिपा कर रखी है। ऐसे तमाम तरह के कमेंट आपको वीडियो के नीचे मिल जाएंगे।