newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Anupamaa 26 April 2022: सगाई को रोकने के लिए वनराज खेलेगा बड़ा दांव, अब बापूजी के कंधे पर रखकर चलाएगा बंदूक

Anupamaa 26 April 2022: आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज अनुपमा से कहता है कि वह 2 शादियों के बाद भी खुश नहीं है तो वो भी खुश नहीं रह पाएगी। उसकी शादी भी कभी नहीं चलेगी। वो अनुज से शादी करने के बाद भी मुझसे और मेरे परिवार से जुड़ी रहेगी और कभी भी खुश नहीं रह पाएगी।

नई दिल्ली। छोटे पर्दे का पॉपुलर सीरियल अनुपमा में अनुज और अनुपमा सगाई से पहले ही तमाशे देखने को मिल रहे हैं। वनराज सगाई से पहले ही जहर उगल रहा है लेकिन अनुपमा वनराज को बातों का करारा जवाब दे रही है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि वनराज अनुपमा का पीछा करते हुए मंदिर तक पहुंच जाता है और उसे शादी की बधाई देने की बजाय खरी- खोटी सुनाता है।आप के एपिसोड में आप देखेंगे कि शाह परिवार को पता है कि वनराज अनुपमा से मिलने मंदिर में गया है। समर, बापूजी, किंजल और बाकी लोग घर पर परेशान होते हैं क्योंकि सभी को चिंता होती है कि आखिर वनराज अनु से क्या बात करेगा।

वनराज को लगेगी मिर्ची

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज अनुपमा से कहता है कि वह 2 शादियों के बाद भी खुश नहीं है तो वो भी खुश नहीं रह पाएगी। उसकी शादी भी कभी नहीं चलेगी। वो अनुज से शादी करने के बाद भी मुझसे और मेरे परिवार से जुड़ी रहेगी और कभी भी खुश नहीं रह पाएगी। वहीं अनुपमा कहती है कि आज उसकी सगाई है और वो आज के खास दिन किसी के भी मुंह लगना पसंद नहीं करेगी। अनु कहती है कि तुम यहीं बैठकर सोचते रहो कि अनुपमा की खुशियों को कैसे बर्बाद करना है। अब मेरे साथ अनुज है और मुझे किसी की जरूरत नहीं है। वहीं दूसरी ओर सभी लोग शाह हाउस में परेशान हैं कि वनराज और अनुपमा के बीच क्या बातें हो रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @anuj_admirer


अनुज करेगा अनुपमा को किस

वहीं अनुज देख लेता है कि अनुपमा परेशान है। अनुपमा अनुज के सामने अपने दिल का हाल रख देती है। वनराज कहता है कि भविष्य में कुछ भी हो हम दोनों आखिरी दम तक एक दूसरे का हाथ देंगे। इसी बीच अनुज रोमांटिक हो जाता है और मंदिर में अनुपमा के हाथों पर किस कर देता है। अनुपमा  शर्मा कर भाग जाती है। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज तमाशा करेगा और कहेगा कि बापूजी की तबीयत तुम्हारी वजह से खराब हुई है। तुम्हारी शादी इस घर से नहीं होगी।