नई दिल्ली। गुरुवार यानी आज कॉफ़ी विद करण का नया एपिसोड टेलीकास्ट हो गया है, जिसमें करण जौहर के काउच पर एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन को साथ देखा जा रहा है। शो में दोनों ने कई मजेदार सवालों के जवाब दिए लेकिन उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिससे आलिया भट्ट और उनके फैंस को बुरा लग सकता है। सिद्धार्थ और वरुण ने खुलासा किया कि वो नहीं चाहते थे कि स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म में आलिया भट्ट काम करें। खैर अभी तीनों एक बहुत अच्छा रिश्ता शेयर करते हैं। तो चलिए जानते हैं कि दोनों स्टार्स ने शो में क्या-क्या किया।
View this post on Instagram
करण ने शो में खोली बड़ी पोल
शो में करण ने सिद्धार्थ और वरुण धवन से कहा कि मुझे याद है कि स्टूडेंट ऑफ द ईयर के समय आप दोनों ही नहीं चाहते थे कि आलिया फिल्म में काम करें। आप दोनों ने ही मुझसे कहा था कि इसे कास्ट नहीं कर सकते हैं क्योंकि वो बहुत छोटी है। फिल्म की शुरुआत कुछ इस तरह से हुई थी जिसके बाद हमने आलिया के साथ फोटोशूट किया, उसके तीन महीने बाद एक फोटो शूट के लिए, मुझे याद है कि वह चुपचाप खड़ी रही और आप दोनों में से किसी की भी तरफ नहीं देखा। या तो वह सचेत थी या शर्मीली थी क्योंकि आप सभी मुझे पहले से ही जानते थे लेकिन वो मुझे बिल्कुल नहीं जानती थी। करण ने जब ये बात कही तो वरुण और सिद्धार्थ दोनों ही असहज होती दिखी। करण ने ये भी बताया कि वरुण ने उन्हें कुछ एक्ट्रेसेस की फोटो दिखाई थी, जिसके आलिया की जगह लिया जा सके। हालांकि करण ने ऐसा कुछ नहीं किया।
View this post on Instagram
आज अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं दोनों
ये बात तो सभी जानते हैं कि सिद्धार्थ और आलिया और वरुण को करण जौहर ने अपनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में डेब्यू कराया था । फिल्म भले ही कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन इन तीनों स्टार्स की चांदी हो गई। जो वरुण खुद आलिया के साथ काम नहीं करना चाहते थे, उन्होंने उनके साथ दो सुपरहिट फिल्में दी, जिसमें बद्रीनाथ की दुल्हनियां और कलंक, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां शामिल हैं।
View this post on Instagram
जबकि आलिया और सिद्धार्थ ने तो कुछ समय तक एक दूसरे को डेट किया है लेकिन आज तीनों एक अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं और अपनी-अपनी जिंदगियों में आगे बढ़ गए हैं। आलिया ने रणबीर कपूर से शादी कर ली है और दोनों की एक प्यारी सी बेटी राहा भी है। जबकि सिद्धार्थ ने इसी साल की शुरुआत में कियारा आडवाणी से शादी की है और दोनों जीवन खुशी से बिता रहे हैं।