newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shailesh Lodha: बकाया केस में तारक मेहता के शैलेश लोढ़ा के पक्ष में आया फैसला, अब असित मोदी को चुकाने होंगे 1.05 करोड़ रुपये

Shailesh Lodha: रिपोर्ट में इस बात का दावा भी किया कि मुद्दा सुलझने के बाद शैलेश खुश हैं। उन्होंने कहा कि लड़ाई कभी पैसों के लेकर नहीं बल्कि आत्मसम्मान को लेकर थी और मुझे खुशी है कि न्याय मिला और लोगों के सामने सच्चाई भी आ गई।

नई दिल्ली। टीवी का सबसे पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (TMKOC) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार न तो शो को लेकर कोई खुलासा हुआ है, न ही किसी ने शो छोड़ा है..और न ही दया बेन वापस आने वाली हैं। इन सभी अटकलों के इतर खबर जेठालाल के फायर ब्रिगेड यानी  शैलेश लोढ़ा से जुड़ी है। एक्टर ने शो को साल 2022 में छोड़ दिया था और शो छोड़ने के पीछे के कई कारण भी बताए थे। एक्टर ने बीते साल अपना बकाया न चुकाने के मामले में केस दर्ज किया था और अब शैलेश ये केस जीत गए हैं।

SHALESH LODHA1

शैलेश को 1.05 करोड़ का भुगतान करेंगे असित मोदी

प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी के खिलाफ बकाया न चुकाने के केस में फैसला शैलेश लोढ़ा के पक्ष में आया है। ईटाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो केस हारने के बाद अब शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी शैलेश को 1.05 करोड़ का भुगतान करेंगे। गौर करने वाली बात ये है कि फैसला मई में ही आ गया था। फैसला पक्ष में आने के  बाद भी असित मोदी भुगतान करने के लिए तैयार नहीं थे, जिसके बाद शैलेश ने अपना बकाया चुकाने के लिए राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) का दरवाजा खटखटाया और फिर बाद में दोनों पक्षों के वकील ने सहमति के बाद मुद्दा खत्म किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by TELLYWOODSPY (@tellywoodspy_164)

ये पैसों की नहीं न्याय की लड़ाई थी

रिपोर्ट में इस बात का दावा भी किया कि मुद्दा सुलझने के बाद शैलेश खुश हैं। उन्होंने कहा कि लड़ाई कभी पैसों के लेकर नहीं बल्कि आत्मसम्मान को लेकर थी और मुझे खुशी है कि न्याय मिला और लोगों के सामने सच्चाई भी आ गई। गौरतलब है कि शो छोड़ चुके कई एक्टर्स ने शो को लेकर कई डरावने खुलासे किए हैं। हाल ही में प्रोड्यूसर असित कुमार पर शो में मिसेज रोशन सिंह सोढ़ी का रोल प्ले करने वाली जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।