
नई दिल्ली। बॉलीवुड के कई स्टार्स हैं जो अपने करियर की शुरुआत ही अपने नाम बदलने से करते हैं। कुछ लोग ज्योतिष की वजह से नाम को बदल देते हैं और तो कुछ लोगों डायरेक्टर कहने पर नाम बदल लेते हैं।इस आर्टिकल में हम आपके लिए ऐसे स्टार्स के बारे में जानकारी लेकर आए हैं, जिनका असल जिंदगी में नाम कुछ और है और करियर शुरू करने के साथ कुछ और। आज हम सनी लियोनी के असल नाम के बारे में जानेंगे और ये भी जानेंगे कि उन्होंने अपना नाम क्यों बदला।
सनी का असल नाम है कुछ और
सनी लियोनी इस दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म कैनेडी का प्रमोशन कर रही हैं, जिससे उनका पहला लुक जारी हो चुका है लेकिन क्या आप जानते हैं कि बी टाउन और साउथ में सनी लियोनी के नाम से मशहूर एक्ट्रेस का असल नाम कुछ और है। एक्ट्रेस का असल नाम करणजीत कौर वोहरा है। एक्ट्रेस एक पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखती हैं, हालांकि मैग्जीन फोटोशूट और एडल्ट फिल्मों में काम करने के दौरान उन्होंने अपना नाम बदल दिया था। एक्ट्रेस खुलासा कर चुकी हैं कि वो नहीं चाहती थी कि उनके माता-पिता ये सब देखें। हालांकि भारत में एक्ट्रेस के कौर सरनेम को लेकर बवाल हुआ था। शिरोमणि अकाली दल ने एक्ट्रेस को नाम ने कौर हटाने की चेतावनी दी थी।
View this post on Instagram
कनाडा में हुआ था जन्म
सनी का जन्म कनाडा में एक सिख परिवार में हुआ था। कनाडा से ही उन्होंने अपनी शुरुआत की थी। काम की बात करें तो महेश भट्ट सनी लियोन को बॉलीवुड में लेकर आए थे। उन्होंने 2012 में जिस्म-2 से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। जिसके बाद उन्होंने रागिनी एमएमएस-2, कुछ-कुछ लोचा है, ओह मॉय गोस्ट, वन नाइट स्टैंड जैसी फिल्में की, उसके अलावा वो कई फिल्मों में आइटम नंबर करती भी दिखीं।