newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Actor Delhi Ganesh Death: दिग्गज साउथ सिनेमा के अभिनेता दिल्ली गणेश का 80 वर्ष की उम्र में निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

Actor Delhi Ganesh Death: अभिनेता के परिवार ने बताया कि दिल्ली गणेश का अंतिम संस्कार 10 नवंबर को चेन्नई में किया जाएगा। तमिल फिल्म जगत के कई नामचीन हस्तियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दी। सुपरस्टार रजनीकांत ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दिल्ली गणेश को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “मेरे दोस्त दिल्ली गणेश एक बेहतरीन इंसान और एक उल्लेखनीय अभिनेता थे। उनके निधन की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है। मैं उनके परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। ओम शांति।”

नई दिल्ली। तमिल फिल्म इंडस्ट्री के प्रतिष्ठित अभिनेता दिल्ली गणेश का 9 नवंबर, शनिवार की रात चेन्नई में निधन हो गया। 80 वर्षीय अभिनेता ने उम्र संबंधी बीमारियों से जूझते हुए अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर उनके बेटे महादेव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से दी। दिल्ली गणेश के निधन से उनका परिवार और तमाम फैंस गहरे सदमे में हैं। परिवार से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली गणेश का निधन नींद में हुआ। उनके निधन से न केवल उनका परिवार और प्रशंसक बल्कि पूरी तमिल फिल्म इंडस्ट्री भी शोक में है। गणेश ने भारतीय वायु सेना में 1964 से 1974 तक एक दशक का सेवा कार्यकाल पूरा करने के बाद अभिनय में करियर शुरू किया था।

दिग्गज अभिनेता का अंतिम संस्कार 10 नवंबर को

अभिनेता के परिवार ने बताया कि दिल्ली गणेश का अंतिम संस्कार 10 नवंबर को चेन्नई में किया जाएगा। तमिल फिल्म जगत के कई नामचीन हस्तियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दी। सुपरस्टार रजनीकांत ने एक्स पर दिल्ली गणेश को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “मेरे दोस्त दिल्ली गणेश एक बेहतरीन इंसान और एक  बड़े अभिनेता थे। उनके निधन की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है। मैं उनके परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। ओम शांति।”


साउथ सुपरस्टार्स ने दी श्रद्धांजलि

थलपति विजय ने अपने राजनीतिक दल तमिलगा वेट्री कजगम (TVK) के एक्स हैंडल के माध्यम से अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “दिग्गज अभिनेता श्री दिल्ली गणेश के स्वास्थ्य समस्याओं के कारण निधन की खबर से गहरा दुख हुआ। 40 से अधिक वर्षों में विभिन्न भूमिकाओं में 400 से अधिक फिल्मों में अभिनय करने के बाद, उनका जाना तमिल फिल्म उद्योग के लिए एक बड़ी क्षति है। मैं उनके शोकाकुल परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।”

400 से अधिक फिल्मों में किया अभिनय

दिल्ली गणेश का असली नाम गणेश था, परंतु फिल्म निर्माता बालाचंदर ने उन्हें ‘दिल्ली गणेश’ नाम दिया, जिससे वे लोकप्रिय हुए। वर्ष 1976 में फिल्म ‘पैटिना प्रवेशम’ से अपने करियर का आगाज़ करने वाले गणेश ने तमिल, तेलुगु और मलयालम सिनेमा में लगभग 400 फिल्मों में काम किया था। उन्हें आखिरी बार 2024 में रिलीज हुई फिल्म ‘इंडियन 2’ में देखा गया था। इसके अलावा, वे टीवी शो और शॉर्ट मूवीज में भी अभिनय कर चुके थे।