नई दिल्ली। तमिल फिल्म इंडस्ट्री के दो दिग्गज सितारे, सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, ‘वेट्टैयन’ के जरिए 33 साल बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे। निर्देशक टी.जे. ज्ञानवेल की इस तमिल एक्शन-ड्रामा में कई जाने-माने कलाकार जैसे फहाद फासिल, राणा दग्गुबती, दुशारा विजयन्, मन्जु वारियर, ऋतिका सिंह, और अभिरामी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
थिएटर में शानदार ओपनिंग के बाद अब यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। ‘वेट्टैयन’ को लेकर मेकर्स ने इसकी डिजिटल रिलीज का ऐलान कर दिया है। आठ नवंबर से भारत समेत दुनिया के 240 से अधिक देशों में अमेजन प्राइम के सदस्य इस फिल्म को तमिल भाषा में देख सकेंगे। साथ ही इसे तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषाओं में डबिंग के साथ भी उपलब्ध कराया जाएगा।
तीन हफ्तों में 250 करोड़ का आंकड़ा पार, पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी बॉक्स ऑफिस पर
ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘वेट्टैयन’ ने अपने तीसरे हफ्ते तक 250 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी। इसके बावजूद प्री-रिलीज कीमत में भारी राशि मिलने के कारण यह फिल्म मेकर्स के लिए लाभदायक साबित हुई है।
क्या है फ़िल्म की कहानी?
फिल्म ‘वेट्टैयन’ में रजनीकांत ने एसपी अथियन का किरदार निभाया है, जो कानून और न्याय के प्रति अपने सख्त रवैये के लिए प्रसिद्ध एक बेबाक पुलिस अधिकारी हैं। एक मिशन के दौरान जब एक निर्दोष व्यक्ति की मौत हो जाती है, तो अथियन को अपनी कठोर कार्यशैली के परिणाम भुगतने पड़ते हैं। इसके बाद वह अपराध और आंतरिक संघर्ष के जटिल जाल में उलझ जाते हैं, जहां उन्हें न्याय और प्रायश्चित की अपनी परिभाषा को लेकर गंभीर चुनौती मिलती है।