
नई दिल्ली। भाभी जी घर पर हैं सीरियल हर घर में देखे जाना वाला सीरियल है जिसे हर उम्र के लोग पसंद करते हैं। शो लगातार बीते 7 सालों से चल रहा है जिसमें कई किरदार आए और गए लेकिन आज भी दर्शकों से शो को उतना ही प्यार मिल रहा है। इसी शो का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है विभूति नारायण मिश्रा। जो शो की जान हैं। वो पहले दिन से अभी तक शो में काम कर रहे हैं और दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। इसी बीच विभूति का किरदार निभाने वाले आसिफ शेख के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। एक्टर का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है।
अपने नाम दर्ज किया खास रिकॉर्ड
दरअसल आसिफ शेख का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने सीरियल भाभी जी घर पर हैं में 300 से ज्यादा अलग-अलग किरदार निभाए हैं और ऐसा कारनामा अभी तक कोई स्टार नहीं कर पाया है। इस बात की जानकारी खुद आसिफ ने अपने फैंस को दी है। फैंस इस खुशखबरी के बाद काफी खुश हैं और एक्टर को बधाई दे रहे हैं। बता दें कि भले ही आसिफ का रोल सीरियल में सीमित हो लेकिन वो अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लेते हैं। वो अंगूरी भाभी को छेड़ते नजर आते हैं और अपनी बीवी अनिता के गुलाम होते हैं। वो हर एपिसोड में नए-नए कारनामे करते रहते हैं जो दर्शकों को हंसने के लिए मजबूर कर देते हैं।
View this post on Instagram
सबसे ज्यादा फीस चार्ज करते है विभूति नारायण
बता दें कि सीरियल में सबसे ज्यादा फीस भी आसिफ को मिलती है क्योंकि वो फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। वो शाहरुख और सलमान खान जैसे बड़े स्टार्स के साथ भी स्क्रीन शेयर कर चुके हैं। एक्टर एक एपिसोड के 70 हजार रुपये चार्ज करते हैं जबकि तिवारी जी उर्फ रोहिताश गौड़ 50-60 हजार एक एपिसोड का लेते हैं। जबकि अंगूरी भाभी यानी शुभांगी अत्रे एक एपिसोड का 35-40 हजार रुपये चार्ज करती हैं।