Vicky Katrina Wedding : हल्दी के बाद विक्की-कैट की मेंहदी की तस्वीरें आई सामने, फैमिली संग जमकर किया डांस

Vicky Katrina Wedding : पहले विक्की और कैट ने अपनी हल्दी सेरेमनी की तस्वीर शेयर की थी अब मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की गई हैं। जिसे उन्होंने अपने-अपने इंस्टा अकांउट पर शेयर की है। इन तस्वीरों में कैटरीना के हाथों में विक्की के नाम की मेहंदी देखी जा सकती है।

वर्षा खरखोदिया Written by: December 12, 2021 6:18 pm
vicky kat

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर को सात फेरे लिए। इस शादी की हर ओर चर्चा हो रही है। जिसकी वजह से ये शादी साल की सबसे फेमस शादियों में से एक बन गई है। इस कपल ने राजस्थान स्थित सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा होटल में करीबी लोगों के बीच शादी रचाई। अब दोनों अपने प्री-वेडिंग फंक्शंस की फोटोज शेयर कर रहे हैं, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। पहले इस कपल ने अपनी हल्दी की तस्वीरें शेयर की थी अब मेहंदी सेरेमनी की तस्वीर शेयर की है। जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

vicky kat

पहले विक्की और कैट ने अपनी हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी अब मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की गई हैं। जिसे उन्होंने अपने-अपने इंस्टा अकांउट पर शेयर की है। इन तस्वीरों में कैटरीना के हाथों में विक्की के नाम की मेहंदी देखी जा सकती है। इसके अलावा कपल का डांस भी नजर आ रहा है। तस्वीरों को देख आइडिया लगाया जा सकता है कि दोनों काफी खुश थे और अपने सभी फंक्शंस को काफी एंजॉय किया।

तस्वीरों में कैटरीना के फेस पर ग्लो देखा जा सकता है। वहीं, विक्की भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। अपनी मेंहदी की तस्वीरों को शेयर करते हुए कैटरीना ने लिखा- मेहंदी ता सजदी जे नचे सारा तब्बार। विक्की ने भी यही कैप्शन लिख तस्वीरें शेयर की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)

अपनी मेंहदी में कैटरीना काफी खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने सब्यासाची का कलेक्शन का मल्टीकलर ब्राइडल लहंगा पहना हुआ है। इस लुक के साथ उन्होंने लाइट मेकअप कैरी किया साथ ही कर्ली बालों को ओपन किया हुआ है। उनके हाथों की मेहंदी भी काफी अच्छी लग रही है। वहीं, विक्की कौशल के लुक की बात करें तो उन्होंने मेंहदी कलर का कुर्ता पजामा पहना हुआ है। जिसमें वो काफी हैंडसम लग रहे हैं।