Connect with us

मनोरंजन

Vicky Kaushal And Katrina Kaif: जानिए, क्यों विक्की कौशल खुद को नहीं मानते कटरीना कैफ का परफेक्ट-हस्बैंड

Vicky Kaushal And Katrina Kaif: अब विक्की कौशल ने ऐसा क्यों कहा है और ऐसा उन्हें क्यों लगता है यहां हम आपको यही बताने वाले हैं कि आखिर सरदार उधम सिंह जैसा महान किरदार निभाने वाला कलाकार खुद को एक अच्छा पति क्यों नहीं मानता है।

Published

नई दिल्ली। दिसंबर 2021 में राज़ी एक्टर विक्की कौशल और टाइगर ज़िंदा है स्टार कटरीना कैफ ने शादी रचा ली। दोनों की शादियों की काफी चर्चा हुई और जब भी दोनों कपल एक साथ दिखे हैं तो बेहद सुंदर लगे हैं। हाल ही में विक्की ने अपनी शादी को लेकर एक खुलासा किया था जहां उन्होंने बताया था कि शादी के बाद से उनकी जिंदगी में बहुत कुछ बदल गया है और एक बार फिर उन्होंने एक नया खुलासा किया है और उनका कहना है कि “वो एक अच्छे पति नहीं हैं।” अब विक्की कौशल ने ऐसा क्यों कहा है और ऐसा उन्हें क्यों लगता है यहां हम आपको यही बताने वाले हैं कि आखिर सरदार उधम सिंह जैसा महान किरदार निभाने वाला कलाकार खुद को एक अच्छा पति क्यों नहीं मानता है।

हाल ही में लाइफस्टाइल एशिया को दिए गए इंटरव्यू में विक्की कौशल ने कहा कि वो खुद को एक परफेक्ट हस्बैंड नहीं मानते हैं। लेकिन वो अच्छा और बेहतरीन बनने की हर सम्भव कोशिश करते रहते हैं। विक्की कौशल ने अपने इस इंटरव्यू में कहा, “मैं बिल्कुल भी ऐसा नहीं सोचता हूं कि मैं एक बेहतरीन पति हूं। बल्कि मैं किसी भी मामले में खुद को बेहतरीन और परफेक्ट नहीं मानता हूं। लेकिन मैं कोशिश करता हूं कि मैं एक अच्छा पति बन पाऊं। मैं एक अच्छा पति बनूंगा भी।”

उन्होंने कहा कल मैं बिल्कुल उससे बेहतरीन बनूंगा जैसा मैं कल था। मैं हमेशा बेस्ट करने की कोशिश करता रहता हूं। विक्की कौशल ने कटरीना कैफ के बारे में भी बात करते हुए कहा, “आप बहुत कुछ सीखते हो जब आप एक किसी साथी और व्यक्ति के साथ रहने लगते हो। मुझे लगता है मैंने पिछले सालों में, बहुत कुछ सीखा हूं जबकि मैं जब सिंगल था यानी शादीशुदा नहीं था, तब मैंने इतना कुछ नहीं सीखा था। ये बहुत सुन्दर है कैसे आप, एक-दूसरे व्यक्ति के दृष्टिकोण को समझने की कोशिश करते हो। और वही आपको एक अच्छे इंसान की तरह बढ़ने में मदद करता है।”

हमने देखा है इससे पहले रणबीर कपूर भी आलिया भट्ट की तारीफ करते नज़र आए थे। लेकिन विक्की कौशल ने जो बात कही वो काफी सुंदर है। उन्होंने बताया है कैसे जब वो, एक से दो हुए तो उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है। आजकल ऐसे लोग बेहद कम हैं जो ये कहते हैं कि उन्हें अपने साथी से सीखने को मिला है और उस साथी की वजह से उनके जीवन में कुछ अहम बदलाव आए हैं।

विक्की कौशल ने कटरीना के साथ, शादी के बाद आए हुए बदलाव की ही बात नहीं की बल्कि उन्होंने खुद को एक लर्निंग व्यक्ति और सीखने वाला व्यक्ति माना जो सीख रहा है, जो परफेक्ट नहीं है, जो एक अच्छा बेटा नहीं है, अच्छा पति नहीं है लेकिन वो पूरी कोशिश में है कि वो एक अच्छा पति बने। आने वाले दिन में विक्की कौशल रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में दिखने वाले हैं जिसमें वो सारा अली खान के साथ दिखाई देंगे। इसके अलावा विक्की कौशल सैम बहादुर साहब की ऑटोबायोग्राफी में भी इस साल नज़र आने वाले हैं। इसके अलावा शाहरुख खान के साथ वो फिल्म डंकी में दिखाई देंगे जिसे राजकुमार हिरानी डायरेक्ट कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement